Musical fountain found closed in Janeshwar Mishra Park | जनेश्वर मिश्र पार्क में बंद मिला म्युजिकल फाउंटेन: एलडीए ने ठेकेदार पर ठोका 10 हजार का जुर्माना – Lucknow News
रक्षाबंधन के दिन घूमने आए पर्यटकों को जनेश्वर मिश्र पार्क में मायूसी हाथ लगी, जब म्युजिकल फाउंटेन बंद मिला। मामले की शिकायत जैसे ही लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) तक पहुंची, अधिकारियों ने जांच करवाई और लापरवाही सामने आने पर मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी प
.
एलडीए के एक्सईएन सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर पार्क में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान तीन वाटर स्क्रीन इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग म्युजिकल फाउंटेन बिना किसी पूर्व सूचना के बंद मिला। जबकि फाउंटेन के नियमित संचालन और रखरखाव के लिए एलडीए हर महीने ₹60,000 मेसर्स आरके इंटरप्राइजेज को भुगतान करता है।
जांच में पाया गया कि फाउंटेन बंद रहने के पीछे एजेंसी की लापरवाही जिम्मेदार है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एजेंसी पर जुर्माना लगाया गया। एलडीए ने यह भी साफ किया है कि भविष्य में अगर इस तरह की लापरवाही दोहराई गई तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि जनेश्वर मिश्र पार्क राजधानी लखनऊ का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है, और त्योहारी मौकों पर यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में फाउंटेन जैसे आकर्षणों का बंद मिलना लोगों की निराशा का कारण बनता है।