Son kills father with a shovel | बेटे ने पिता को फावड़े से काट डाला: प्रतापगढ़ में खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था, मना करने पर घर में कर दी हत्या – Pratapgarh News
मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतापगढ़ में बेटे ने पिता की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी खर्च के लिए पिता से पैसे मांग रहा था। पिता ने मना किया तो उसने रात को फावड़े से वार कर हत्या कर दी। वारदात हथिगवां थाना क्षेत्र के बटउआ गांव की है। मृतक की पहचान विनोद कुमार मिश्रा उर्फ लालबाबा के रूप में हुई है।
आरोपी बेटे का नाम सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ टिंकू है। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से घर में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई थी। खर्चे के लिए पैसे न देने पर आरोपी बेटा अक्सर नाराज रहता था।
आधी रात को दिया वारदात को अंजाम
सोमवार की आधी रात आरोपी ने गुस्से में आकर पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही हथिगवां थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। एएसपी भी दल-बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे।

हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।