Attack during birthday party in Hardoi | हरदोई में जन्मदिन की दावत के दौरान हमला: 10-12 युवकों ने घर में घुसकर की पत्थरबाजी और मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात – Hardoi News


फैजी खान | हरदोई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई के मोहल्ला आजाद नगर में एक परिवार पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। घटना में गौरव सिंह सोमवंशी, अथर सिंह उर्फ बब्बू, मोन्टी गुप्ता, अंकुर सिंह सोमवंशी और आशीष शर्मा समेत 8-10 अज्ञात युवक शामिल थे।

पीड़ित कृष्ण शर्मा के घर जन्मदिन की दावत चल रही थी। रात करीब 10 बजे आरोपी ईंट-पत्थर लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। आरोपी घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों से मारपीट की।

मोहल्ले के लोगों के जमा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कृष्ण शर्मा और उनके बड़े भाई अनिल शर्मा एडवोकेट ने तुरंत कोतवाली शहर के प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया।

पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *