राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन रजि: 127 ने मां चिंतपूर्णी के जन्मोत्सव पर करवाया हवन यज्ञ

मीडिया खतरों का खिलाड़ी

समाचार संपादक राजेश कोछड़

मोगा,- शहर में धार्मिक व समाज भलाई के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही राइस ब्रान डीलर  एसोसिएशन रजि: 127 द्वारा आज मां चिंतपूर्णी जी के जन्मोत्सव पर श्री सनातन धर्म मंदिर प्रताप रोड में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंडित पवन गौड़ पप्पू की अगुवाई में एसोसिएशन के प्रेम जिंदल, राकेश गोयल, मोहन लाल गोयल, कृष्ण तायल, महेश गोयल, दिनेश जिंदल, रमन बब्बर, रोहित जिंदल, गगनदीप मित्तल, वेद गर्ग आदि पदाधिकारियों ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर सरबत के भले की कामना करते हुए सभी को मां चिंतपूर्णी जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने मां चिंतपूर्णी के जयघोष जयकारे लगाए। इस मौके पर पंडित पवन गौड़ पप्पू ने सभी को मां चिंतपूर्णी जयंती की बधाई देते हुए कहा कि मां चिंतपूर्णी सभी के कष्ट दूर करती है। उन्होंने कहा कि मां भगवती की पूजा अर्चना करने से हम जिस भी विपदा में होते हैं उनकी मां चिंतपूर्णीपहले ही परेशानी को दूर कर देती है। उन्होंने कहा कि हवन यज्ञ से निकला हुआ धुआं हमारे वातावरण को स्वच्छ मे रखता है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा करवाए हवन यज्ञ व मां चिंतपूर्णी के जन्मोत्सव दिवस की बधाई दी। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी को हवन यज्ञ में पहुंचने पर धन्यवाद करते कहा कि एसोसिएशन द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से पुरानी दाना मंडी में होने वाले भगवती जागरण में मां भगवती का गुणगान मां चिंतपूर्णी के लाडले भजन गायक मनी लाडला अमृतसर वाले व भजन सम्राट स्व. नरेन्द्र चंचल जी के शिष्य सुप्रसिद्ध भजन गायक वरुण मदान जालंधर वाले करेंगे।  जागरण में भक्तों के दर्शनों के लिए पावन जोत ज्वाला जी दरबार से लाई जाएगी। जागरण से पहले झंडा पूजन, मां भगवती की चौकी व ज्वाला जी से लाई गई पावन जोत का भ्य स्वागत मोगा शहर में किया जाएगा। इस दौरान मां चिंतपूर्णी जी की आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *