A house caught fire due to a puja lamp in Lucknow | लखनऊ में पूजा के दीपक से घर में लगी आग: दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, फर्नीचर व घरेलू सामान जल गया – Lucknow News
लखनऊ के आलमबाग में पूजा के दीपक के घर में आग लग गई। घर से धुंआ निकलता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में घर में रखा सारा घरेलू जल गया। घटना
.

मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।
एफएसओ आलमबाग ने बताया कि गायत्रीपुरम पारा निवासी ओमप्रकाश चौहान पुत्र राम बक्श सिंह का गायत्रीपुरम राजाजीपुरम में मकान है। जिसे उन्होंने अमर निगम को किराए पर दे रखा है। रविवार को सुबह करीब 12 बजे पूजा के दीपक से घर में आग लग गई। फायर स्टेशन आलमबाग को 12:19 पर सूचना मिली।
सूचना पर आलमबाग और चौक से फायर ब्रिगेड टीम एक-एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। जहां मकान की दूसरी मंजिल से भयंकर लपटें निकल रही थी और पूरा धुंआ भरा हुआ था। हौज पाइप लगाकर आग को बुझाना शुरू किया गया। खिड़की व दरवाजे को खोलकर मकान के अंदर भरे धुएं को बाहर निकाला गया।

घर में रखे सिलेंडर बाहर निकाले।
आग बुझाने के दौरान घर में रखे दो गैस सिलेंडर को फटने से पहले निकाल लिया गया। जिससे बाकी कमरों में आग नहीं फैल पाई। इसके बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घर में रखा फर्नीचर व घरेलू सामान जल गया।