108 units of blood donated by blood donors for Operation Sindoor in Varanasi JSK Group organized a camp | वाराणसी में ऑपरेशन-सिंदूर को समर्पित रक्तदानियों का 108 यूनिट ब्ल्ड: JSK ग्रुप ने आशीर्वाद हॉस्पिटल में लगाया कैंप, गूंजा वंदेमातरम-भारत माता की जय – Varanasi News


वाराणसी के JSK फाउंडेशन ने आशीर्वाद हॉस्पिटल में कैंप लगाया, जिसमें 108 लोगों ने रक्तदान किया।

वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति जयश्री कृष्णा फाउंडेशन ने समर्पण दिखाया। जेएसके मेंबर्स ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, पहले चरण में 108 रक्तदानियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और रक्त की यूनिट सेना को समर्पित की।

.

रक्तदान में केवल पुरुष ही नहीं आधी आबादी ने भी पूरी भागीदारी की। आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज में रक्तदान पंजीकरण में महिलाओं की भी भारी भीड़ रही। फाउंडेशन की महिलाओं ने इस रक्तदान को सिंदूर रक्षा करने वाले उन वीर जवानों के पराक्रम का कर्ज बताया। आशीर्वाद अस्पताल के डॉक्टर्स ने मॉक ड्रिल से जीवन रक्षा की जानकारी दी।

रक्तदान में 20 साल से लेकर 60 साल तक के सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें व्यापारी से लेकर सैन्य अधिकारी तक पहुंचे। हालांकि इससे पहले जेएसके के 500 लोगों ने पंजीकरण कराया जो जरूरत पड़ने या अगले चरण में रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर के दौरान अस्पताल परिसर में हर हर महादेव और जय हिन्द, हिन्दुस्तान जिंदाबाद का जयघोष गूंजता रहा।

सेना के अधिकारियों ने रक्तदानियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

सेना के अधिकारियों ने रक्तदानियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया।

भारत-पाक सीमा पर भारत की कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान को सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाक नापाक हरकतों के बीच काशी-वासियों ने रक्तदान के लिए कमर कस ली है और आपात हालात में जवानों तक समय से रक्त पहुंचाया जाएगा। प्रतिष्ठित क्लब जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने रविवार को आशीर्वाद हास्पिटल में इसका आगाज किया।

मुख्य अतिथि (39 जीटीसी) 95 बटालियन के ब्रिगेडियर कमांडेंट राजेश्वर बालपुरकम के साथ डॉ एसपी गुप्ता और डॉ उषा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया। इसके बाद जेएसके फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपाली गुप्ता ने कैंप और क्लब के लक्ष्य बताए। कैलाश मठ के बटुकों ने वेद पाठ किया।

वाराणसी में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करता युवा।

वाराणसी में आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान करता युवा।

युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक रक्तदान के लिए अस्पताल परिसर में पहुंचे। कई रक्तदाताओं ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया और गर्व का अनुभव कर रहे थे। सभी ने सेना के पराक्रम, शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की। शिविर के दौरान लगातार देश भक्ति का जयघोष होता रहा। ब्रिगेडियर कमांडेंट राजेश्वर बालपुरकम ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। चिकित्सकों ने अलग-अलग कक्षों में रक्तदान के बेड लगाए थे। राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

रक्तदान में इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल, दीपाली गुप्ता, नीरज पारीख, अरविन्द जैन, प्रदीप मल्होत्रा, डॉ शलभ गुप्ता, डॉ समीर गुप्ता, डॉ कावेरी गुप्ता, अनूप मिश्रा, मंजू तिवारी, बृजेश दास लोड, डॉ आशीष गुप्ता, इंदु सिंह, रूबी शाह , नितेश गौड़ , राकेश अग्रवाल, अभिषेक डे, राम सिंह, आलोक बर्मन, संजय मेहता, डॉ रति शंकर त्रिपाठी, डॉ अजीत सहगल, पंकज अग्रवाल, रश्मि केसरवानी, आयुष बुबना, रूपेश महेश्वरी, दीपक अग्रवाल, मुन्ना चौरसिया, राकेश राजपूत, दिव्या अग्रवाल सहित 108 रक्तदानियों की मौजूदगी रही। दैनिक भास्कर एप ने रक्तदान शिविर में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई और एप से जुड़े प्रतिनिधियों ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

जेएसके ग्रुप के मेंबर्स ने हाथ में तिंरगा लेकर जोश भरा।

जेएसके ग्रुप के मेंबर्स ने हाथ में तिंरगा लेकर जोश भरा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *