App Install Banner

One son in England, the other in Delhi…don’t know when mother died | एक बेटा इंग्लैंड,दूसरा दिल्ली में…मां कब मरी पता नहीं: अमुरादाबाद में लॉक फ्लैट में सोफे पर मिली वृद्धा की लाश;अकेले रहती थीं – Moradabad News


मुरादाबाद में 70 साल की एक वृद्धा का शव फ्लैट में सोफे पर पड़ा मिला है। वृद्धा के पति की मौत हो चुकी है जबकि दो बेटों में से एक इंग्लैंड और दूसरा दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। वृद्धा फ्लैट में अकेले ही रहती थीं।

.

वृद्धा की मौत कब हुई, ये पता नहीं है। नोएडा में रहने वाली बेटी ने रविवार को मां के फोन कॉल रिसीव नहीं करने की सूचना रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद फ्लैट में अकेली रह रही वृद्धा की मौत के बारे में पता चला।

घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की पॉश सोसाइटी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट का है। पुलिस और फोरेंसिक टीम फ्लैट का लॉक तोड़कर अंदर दाखिल हुई। फॉरेंसिक टीम ने एविडेंस भी कलेक्ट किए हैं।

मुरादाबाद में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेली रह रहीं अनीता (70 साल) का शव मिला है। अनीता के एक बेटे इंग्लैंड और दूसरे बेटे दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं।

मूलरूप से पाकबड़ा के गांव मौढ़ा तैय्या निवासी अनीता मझोला क्षेत्र में नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर ए-305 अकेली रहती थीं। उनके पति सतपाल सिंह का काफी पहले देहांत हो चुका है। दो बेटे और एक बेटी है। एक बेटे दीपक चौधरी इंग्लैंड में इंजीनियर हैं

दूसरे बेटे संजीव चौधरी दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं और वहीं जॉब करते हैं। पुलिस के मुताबिक, नोएडा में रहने वाली बेटी मंजुला ने रविवार सुबह अपनी मां से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर कॉल की थी। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई, तब मंजुला ने पाकबड़ा के गुरैठा में रहने वाले मामा के घर कॉल की।

मामा की पुत्रवधु स्कूटी से पार्श्वनाथ प्लाजा पहुंची और देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। इसकी जानकारी मिलने पर गुरैठा से अन्य रिश्तेदार और मौढ़ा तैय्या से परिजन भी आ गए। सूचना मिलने पर मझोला थाना प्रभारी आरपी शर्मा मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। इसके बाद पुलिस ने कारपेंटर को बुलाकर दरवाजा खुलवाया।

इसके बाद पुलिस अंदर पहुंची तो देखा कि अनीता मृत अवस्था में सोफे पर पड़ी थीं। उनके हाथ के पास ही फर्श पर टीवी का रिमोट पड़ा था जबकि कुछ ही दूरी पर मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने पूरे फ्लैट की वीडियोग्राफी कराई और फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की।

दोनों बेटे और बेटी को भी सूचना दे दी गई। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुई है। विसरा सुरक्षित रखा गया है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि अनीता हाई बीपी की पेशेंट थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *