A young man died in a bike accident in Ambedkar Nagar | अम्बेडकरनगर में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत: लखनऊ में इलाज के दौरान तोड़ा दम, पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Bhiyaon(Jalalpur) News
| भियाव(जलालपुर), अम्बेडकरनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना जैतपुर।
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में 4 मई को एक सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। चैनपुर चौराहे पर हुई इस दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई।रविवार को पिता जगदंबा सिंह ने पुलिस को टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर बताते हुए शिकायत दर्ज कराई।
बाइक सवार ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में मृतक के पिता जगदंबा सिंह ने पुलिस को बताया कि सप्ताह भर पूर्व उनका पुत्र भीम सिंह शहागंज से सामान लेकर आशापार जा रहा था। चैनपुर चौराहे पर वह अपनी बाइक खड़ी करके मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान बंदीपुर की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए भीम को टक्कर मार दी।
इलाज के दौरान मौत
हादसे में गंभीर रूप से घायल भीम को लखनऊ ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान 4 मई को उसकी मृत्यु हो गई। अंतिम संस्कार के बाद रविवार को पिता जगदंबा सिंह ने पुलिस को टक्कर मारने वाली बाइक का नंबर बताते हुए शिकायत दर्ज कराई।
वाहन चालक की तलाश जारी
जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।