Lucknow – LU- Application for admission in part time M.Tech begins,last date to apply is 15 June, total 100 seats available in 5 streams | LU- पार्ट टाइम एमटेक में दाखिले के लिए आवेदन शुरू: 5 स्ट्रीम के 100 सीटों पर होगा एडमिशन, 15 जून तक आवेदन का मौका – Lucknow News



LU में पार्ट टाइम एमटेक में दाखिले के लिए आवेदन शुरू।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए पार्ट टाइम एमटेक में दाखिले के लिए आवेदन की शुरुआत हो गई है। सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी LU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 15 जून तक आवेदन

.

3 साल में पूरा होगा पार्ट टाइम एमटेक

प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि LU के तीन वर्षीय पार्ट टाइम एमटेक पाठ्यक्रम की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसको ध्यान में रखकर बीते सत्र से दो नई स्ट्रीम में पार्ट टाइम एमटेक की पढ़ाई शुरू की गई थी। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम शामिल हैं। पाठ्यक्रम में दाखिला लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की मेरिट के आधार पर होगा।

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। सामान्य, OBC और EWS अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देना होगा। जबकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपये तय किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *