राजेश कोछड़ खत्री सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने। राजेश कोछड़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने से टीम खत्री सभा और भी मजबूत होगी – विजय धीर/डॉ. एमएल जैदका।

मोगा – खत्री सभा मोगा के चेयरमैन विजय धीर एडवोकेट एवं अध्यक्ष डा. एम एल जैदका ने आज यहां खत्री भवन में खत्री सभा सदस्यों की एक बड़ी सभा में खत्री सभा के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार राजेश कोछड़ को खत्री सभा मोगा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर सदस्यों ने नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कोछड़ का सिरोपा पहनाकर व फूल मालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सभा के महासचिव बलजिंदर सिंह सहगल ने बताया कि सभा के प्रचार सचिव एवं ब्रांड एम्बेसडर राकेश सितारा ने सभा को राजेश कोचर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था। इसके लिए सभा ने राकेश सितारा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर खत्री सभा के चेयरमैन विजय धीर एडवोकेट और अध्यक्ष डॉ. एमएल जैदका ने कहा कि खत्री सभा मोगा पंजाब भर में स्थानीय खत्री सभाओं में से एक अग्रणी स्थानीय खत्री सभा है जो पूरे पंजाब में एक मजबूत और संगठित समाज मानी जाती है। धीर व जैदका ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन पंजाब
पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राजेश कोछड़ के खत्री सभा मोगा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने से खत्री सभा मोगा की टीम और भी मजबूत होगी। इस अवसर पर नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कोछड़ ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा मुख्य पदाधिकारी एमएल मोलादी, महिला खत्री सभा के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व प्रिंसिपल सुमन मल्होत्रा, युवा खत्री सभा के अध्यक्ष जगजीवन धीर, प्रधान हरप्रीत सिंह सहगल, पूर्व तहसीलदार जसवंत दानी, मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. जसवीर सिंह सहगल, प्रदीप भंडारी, राकेश सितारा, निसी राकेश विज, सुमन कांत विज, पूर्व एमसी कृष्ण सूद, संजीव कौरा, सुरिंदर पुरी मनुके, सुशील सियाल, सुभाष उप्पल, सनी शामिल थे। भंडारी, अमीश भंडारी, अजय सच्चर, करतार सिंह सोढ़ी, डॉ. महिंदर पाल सभ्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आदर्श पब्बी, शिवांग साहनी, पवन कपूर, सरबजीत मेंगी, अशोक कालिया विशेष रूप से उपस्थित थे।