Inauguration of Maharishi Dayanand Prashal in Lucknow | लखनऊ में महर्षि दयानन्द प्रशाल का उद्घाटन: ब्रजेश पाठक बोले- आर्य समाज ने राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई – Lucknow News
लखनऊ में सोमवार को महर्षि दयानन्द प्रशाल का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आर्य समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।इस अवसर पर आर्य समाज गणेशगंज के मंत्री म
.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में स्वामी दयानन्द के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा आर्य समाज की स्थापना कर समाज को शिक्षित और जागरूक करने का महान कार्य किया। डीएवी कॉलेजों की श्रृंखला इसी उद्देश्य का प्रमाण है। कॉलेज मनमोहन तिवारी के प्रबंधन में उत्कृष्टता की ऊँचाइयों को छू रहा है ये गर्व का विषय है। आर्य समाज हमेशा मानवता और एकता की बात करता है। लोगो की भलाई और मानव सेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उपमंत्री आनंद मोहन तिवारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ। मोहन तिवारी ने कहा की सामाजिक हित में कार्य करने वाले संस्थानों को सरकार का हमेशा योगदान मिलता है। यह हम सबके लिए महत्वपूर्ण है कि अपने पूर्वजों को याद करें। महापुरुषों ने हमेशा समाज सुधारक की भूमिका निभाई है। हम सबका यही प्रयास है कि अपने महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं समाज हित में काम करें। इस अवसर पर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार त्रिपाठी, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्र, बालिका विद्यालय मोती नगर की प्रधानाचार्या डॉ लीना मिश्र मौजूद रहे।