Balrampur girls dominate CBSE board results | सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में बलरामपुर की छात्राओं का दबदबा: 10 वीं में तीन छात्रा हासिल की 97% अंक, इंटर में शिवनाथ 96.08% से अव्वल – Balrampur News
पवन तिवारी | बलरामपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया। बलरामपुर में हाईस्कूल की तीन छात्राओं ने संयुक्त रूप से टॉप किया। पायनियर पब्लिक स्कूल की कुदेशिया खान, सेंट जेवियर्स स्कूल की अपूर्वा पांडेय और शारदा पब्लिक स्कूल की दीपिका राठौर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिवनाथ मौर्य ने 96.08 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया। जिले के 11 सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से हाईस्कूल के 909 और इंटरमीडिएट के 812 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 92 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

परिणाम घोषित होते ही विद्यालयों में छात्रों और अभिभावकों का रुझान आना शुरू हो गया। शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कंपार्टमेंट परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद सफलता का प्रतिशत और बढ़ सकता है।

जिले के सभी प्रमुख स्कूलों जैसे सेंट जेवियर्स, पायनियर पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, शारदा पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में छात्रों में विशेष उत्साह देखा गया। सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। हालांकि यह परिणाम विद्यालयों द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार है, इसपर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जनपद के अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।