Ayodhya. These students are also bringing glory to Ayodhya | यह स्टूडेंट्स भी अयोध्या का नाम रोशन कर रहे: भवदीय के अभिषेक यादव ने 96,उदया की सुहानी पांडे ,अयोध्या अकादमी के अंश वर्मा को 95 प्रतिशत अंक – Ayodhya News


अयोध्या के अयोध्या अकादमी और भवदीय पब्लिक स्कूल में स्टूडेंटस के बेहतर प्रदर्शन पर उनको सम्मानित कर सस्थाओं में बधाईयां दी गई।

केवल टापर ही कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जो टाप की लिस्ट से बेहद करीब होकर भी अपने स्कूल, परिवार और अयोध्या जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।एसे परिवारों के साथ रिश्तेदारों और करीबियों को इन स्टूडेंट्स पर भरोसा हैं कि यह देश और प्रदेश के विकास में एक दिन मज

.

उदया पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा सुहानी पांडेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

उदया पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा सुहानी पांडेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

उदया पब्लिक स्कूल की 12 वीं की छात्रा सुहानी पांडेय ने 95 प्रतिशत अंक पाकर संस्था का नाम रोशन किया।छात्रा की सफलता पर संस्था के एमडी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी और निदेशक अपूर्वा त्रिपाठी ने बधाई दी है।सुहानी की माता जिले के प्रतिष्ठित स्कूल में वरिष्ठ अध्यापिका हैं। वह आगे चलकर प्रशासनिक सेवाओं के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहती है।

अयोध्या अकादमी के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बेहतर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया।

अयोध्या अकादमी के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बेहतर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अयोध्या एकेडमी के मेधावियों ने लहराया परचम

अयोध्या एकेडमी में सीबीएसई बोर्ड सत्र 2024-2025 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इंटर मीडियट में कला वर्ग में 95% प्राप्तांक प्राप्त कर अंश कुमार वर्मा, विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे, रूचि वर्मा 92%, तृप्ति जायसवाल 91%, श्रेया आचार्या 89%, भूमिका गुप्ता 89% विज्ञान वर्ग में, उदय प्रताप सिंह 87.6 सुमित तिवारी 86.8%, आयुष कौशल, ओम मनि त्रिपाठी 86%, हर्ष गुप्ता 85%, अनुराग यादव 84%, वाणिज्य वर्ग में आरोही सिंह 92% अंनन्या वर्मा, प्रगति अग्रवाल, संध्या तिवारी, अंशिका यादव अर्चना यादव, अवधेश भट्ट, हिमांशी पाठक, स्मृति राय कौशिक तिवारी, नंदिनी वर्मा, प्रज्ञा पटेल, रितिका मिश्रा, श्रेया आचार्या, सूर्यांश प्रताप सिंह, 87% प्राप्त किए।

हाईस्कूल की परीक्षा में निकिता शर्मा 93.4% परी सोनी 90.4% अतुल पाण्डेय 90%, श्री मिश्रा, प्राची तिवारी, इच्छा पाण्डेय, आयुष मौर्य, अंशिका चौधरी, दीपांशी वर्मा, सौरभ गुप्ता, अंशिका गुप्ता, कर्तव्य श्रीवास्तव आदि ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का जिले में मान सम्मान बढ़ाया। इण्टरमीडियट एवं हाईस्कूल में, आदि छात्र-छात्राओं का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

विद्यालय के प्रबन्धक प्रदीप तिवारी जी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया एवं शुभकामनाए प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भारी, उप प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार,गौरी द्विवेदी, जीडी तिवारी एवं अध्यापक शिशिर मिश्र, मृत्युन्जय मिश्र, आलोक कुमार दूबे, भूपेन्द्र सिंह, यश वर्मा, संजय कुमार तिवारी, राधवेन्द्र प्रताप सिंह, शालिंदी सिंह, रेणुका चतुर्वेदी, खुशबू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

भवदीय पब्लिक स्कूल की निदेशक डाक्टर रेनू वर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

भवदीय पब्लिक स्कूल की निदेशक डाक्टर रेनू वर्मा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।

वदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा 2025 में लहराया परचम सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में भवदीय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पुनः अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है और इसी क्रम में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी अपना परचम लहराया।

विद्यालय की निदेशिका डॉ0 रेनू वर्मा ने बताया कि विद्यालय के इंटर के छात्र विज्ञान संकाय से अभिषेक यादव ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आदर्श कुमार यादव ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं अनुराग वर्मा तथा सुहानी जायसवाल ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय से छात्रा संध्या मौर्य ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अपूर्वा गोस्वामी ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं आयुषमान मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया और मानविकी संकाय से छात्रा तृप्ति गिरि ने 94 प्रतिशत अंक से अधिक अंक हासिल कर प्रथम स्थान, आदित्य राज पटेल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, अंशिका श्रीवास्तव ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान, श्रेया दूबे ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर चैथा स्थान एवं आयुष वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पंचम स्थान प्राप्त किया।

भवदीय पब्लिक स्कूल मे विषय वार अंकों में श्रेयांश मिश्रा ने गणित में 100 अंक, दिव्यांश पाण्डेय विज्ञान में 100 अंक, अविनाश सिंह एवं पृथ्वी राज कमल ने कम्प्यूटर में 100 अंक हासिल किए।

इसी के साथ कक्षा 10वीं से श्रेयांश मिश्रा ने 98 प्रतिशत, दिव्यांश पाण्डेय ने 97 प्रतिशत, अंश मौर्या ने 96 प्रतिशत, दिव्यांश पाण्डेय पुत्र श्री राम किशोर ने 96 प्रतिशत, पृथ्वीराज कमल ने 96 प्रतिशत, अंश सिंह एवं अंतिश पाण्डेय ने 94 प्रतिशत, प्रांजल यादव एवं आकृति वर्मा ने 93 प्रतिशत, परी आस्था भटनागर 93 प्रतिशत, आलोक प्रजापति, वैष्णवी सिंह एवं राजवर्धन ने 92 प्रतिशत तथा अनुष्का मिश्रा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

इसी क्रम में 25 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।डॉ0 रेनू वर्मा ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए उनका एवं अभिभावकों का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया। विद्यालय प्रबंधक डाॅ0 अवधेश कुमार वर्मा एवं अध्यक्ष पी.एन. वर्मा ने यह श्रेय प्रधानाचार्य, शिक्षकों छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को दिया है जिन्होने कड़ी मेहनत एवं समर्पण भाव से कम समय में विद्यालय को उन्नति पर पहुँचाया है। भवदीय पब्लिक स्कूल क्षेत्र का एक ऐसा स्कूल है जो विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास पर जोर देता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *