Unknown vehicle crushed a bike rider, death | अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस – Unnao News


उन्नाव4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत। - Dainik Bhaskar

उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, मौत।

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे पर आटा गांव के समीप आजाद गेस्ट हाउस के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी।

मृतक की पहचान कोरारी गांव निवासी मांगू के रूप में हुई है। मांगू बुधवार सुबह किसी आवश्यक कार्य से बाइक लेकर निकला था। आटा गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वाहन का पहिया युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अचलगंज थाने की पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई और परिजनों को खबर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वाहन और उसका चालक अभी फरार हैं।

परिजनों ने प्रशासन से वाहन चालक की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की है। बुधवार दोपहर मोर्चरी हाउस में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *