Wife and daughters thrown out of the house for dowry in Gorakhpur | गोरखपुर में दहेज के लिए पत्नी-बेटियों को घर से निकाला: 5 लाख रुपए की डिमांड करते थे ससुराल वाले, 8 के खिलाफ केस दर्ज – Gorakhpur News



गोरखपुर में एक विवाहिता और उसकी बेटियों को पति ने सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया, क्योंकि, उसे दहेज के 5 लाख रुपए नहीं मिल रहे थे। ​महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने पति समेत 8 लो

.

पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही उस पर लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पति और परिवार के अन्य सदस्य 5 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। घटना गीडा इलाके के नौसढ़ की है।

बेटियों को पीटते थे ससुराल वाले दरअसल, ससुराल वाले न केवल उसे गालियां देते थे, बल्कि उसे और उसकी दो छोटी बेटियों को पीटते भी थे। आरोप है कि अत्याचार की हद तब पार हो गई जब मारपीट कर तीनों को घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद महिला ने गीडा थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और तहरीर दी।

8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति विनोद सिंह, ससुर नारद सिंह, सास बालकुन्ता, देवर प्रमोद, उसकी पत्नी पूनम, ननद पूनम, नन्दोई अर्जुन और भसूर पप्पू के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के लगाए गए आरोपों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महिला की ओर से यह भी बताया गया है कि वह अपनी दो बेटियों के साथ अब मायके में रह रही है और उन्हें सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *