Bike rider’s arrogance attracts 40 thousand rupees challan in Noida Youth kicked traffic police barricade thrice, bike seized and youth arrested | नोएडा में बाइक सवार का टशन 40 हजार का चालान: 3 बार ट्रैफिक पुलिस के बैरीकेड पर मारी लात, बाइक जब्त युवक गिरफ्तार – Noida (Gautambudh Nagar) News


नोएडा की मुख्य रोड पर लगे बैरिकेड पर लात मारता बाइक सवार।

नोएडा में बाइक सवार युवक को टशन दिखाना भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का 40 हजार 500 रुपए का चालान किया है। बाइक के पीछे नंबर प्लेट नहीं है उस पर गुर्जर लिखा है। ये वीडियो मैक्स अस्पताल के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है

.

पुलिस गिरफ्त में बाइक से टशन करने वाला आरोपी

पुलिस गिरफ्त में बाइक से टशन करने वाला आरोपी

दरअसल एक 23 सेंकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बाइक सावार एक युवक ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड पर तीन बार लात मारता है। बैरिकेड को खिसकाता है और बाइक पर बैठक कर चला जाता है। पास में खड़ा एक अन्य युवक इसका वीडियो बनाता है। इसकी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। जिसे वायरल किया गया। ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

जिस बाइक से युवक आया था। उसकी नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा है। साथ ही दूध की कैन लटकी हुई है। न तो हैल्मेट पहले और न ही ट्रैफिक नियम का पालन कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने बाइक का 40 हजार 500 रुपए का चालान किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *