Demand to ban DJ in wedding | शादी में डीजे पर रोक लगाने की मांग: रामपुर के लोगों ने राज्यपाल और डीजीपी को लिखा पत्र, जाति-धर्म के गानों से होता है विवाद – Rampur News
शन्नू ख़ान | रामपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रामपुर के थाना शाहबाद के भूडासी गांव में शादी समारोह में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की गई है। गांव के लोगों ने राज्यपाल, मुख्य सचिव और डीजीपी को सामूहिक पत्र भेजा है।
पत्र में हरज्ञान सिंह यादव समेत कई लोगों ने कहा कि बारात में डीजे से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया कि डीजे पर जाति-धर्म से जुड़े गाने बजाए जाते हैं। इससे लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन जाती है। यह समाज में भाईचारे को प्रभावित करता है।
ग्रामीणों ने पत्र में थाना अध्यक्षों के लिए भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि नशे में धुत लोग थाने में शिकायत लेकर आएं, तो पहले उनकी जांच की जाए। इसके बाद ही एफआईआर दर्ज की जाए।
भूडासी गांव में पहले भी डीजे को लेकर विवाद हो चुके हैं। बाबा अंबेडकर का गाना बजाने को लेकर तीन बार झगड़े हुए। इन मामलों में मुकदमे दर्ज हुए और कई लोग गिरफ्तार भी हुए।