Success procession of Operation Sindoor taken out in Jhansi, jhansi news, jhan ssp, jhansi dm, jhansi tiranga yatra, opration sindoor, indian army, indian airforce, indian navy, colonial Sofia qureshi | झांसी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता यात्रा निकाली: 100 फीट का तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई – Jhansi News



हाथों में 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल सभी वर्ग के लोग और स्कूली बच्चे

झांसी की सड़कों पर गुरुवार को भारतीय सेना के पराक्रम और पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर में धूल चटा देने की खुशी में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में शहर भर से सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। साथ ही स्कूली बच्चे 100 फीट का तिरंगा झंडा लेकर रैली में शामिल

.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए टूरिस्ट की मौत का बदला और मृतकों की विधवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को दस मिनट में नेस्तनाबूद कर दिया था। साथ ही पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय हमले के आगे घुटने टेक दिए। हालांकि कुछ ही दिन के तनाव और बदला पूरा होने के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया। इस ऑपरेशन में भारत की सफलता से गदगद नागरिकों ने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली है। इसी कड़ी में झांसी के इलाइट चौराहा पहुंची तिरंगा यात्रा में महानगर के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी धर्म और पंथ के लोगों ने भाग लेकर दुश्मन को संदेश दिया कि भारत की एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। तिरंगा यात्रा इलाइट, जीवनशाह, रानी लक्ष्मीबाई पार्क, खंडेराव गेट, होते हुए एलवीएम पहुंची। इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग जोश से लबरेज थे।

100 फीट का तिरंगा लेकर चले बच्चे

तिरंगा यात्रा ने महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग और जवान शामिल हुए। इस दौरान ज्ञानस्थली स्कूल के साथ ही अन्य स्कूलों के बच्चे 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर चल रहे थे। साथ ही हाथों में भी तिरंगा झंडा लेकर लोग यात्रा में शामिल हुए। वहीं, हाथों में भारतीय सेना जिंदाबाद की तख्तियां लेकर लोगों ने सेना की बहादुरी और शौर्य को सलाम किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *