Hoardings put up outside Lucknow SP headquarters | लखनऊ सपा मुख्यालय के बाहर लगी होर्डिंग: ‘हिंदू मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे-न बांट सकोगे’, विजय शाह को जेल भेजने की मांग – Lucknow News


लखनऊ में होर्डिंग वार का सिलसिला लगातार जारी है। सपा मुख्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में भाजपा पर साधा गया निशाना। भाजपा मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के द्वारा दिए गए बयान पर जताई नाराजगी। सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने होर्डिंग लगवाकर भाजपा से मांग किया क

.

न बटेंगे- न बांट सकोगे

सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में लिखा ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक फौज के खिलाफ सिंहनाद करने वाली देश की बेटी सोफिया का अपमान देश का अपमान है। भाजपा देश से माफी मांगे ! हिंदू मुस्लिम के नाम पर न बटेंगे-न बांट सकोगे हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ है’।

मोहम्मद इखलाक बोले हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बांटा जा रहा है, कर्नल सोफिया का अपमान सेना का अपमान है

मोहम्मद इखलाक बोले हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बांटा जा रहा है, कर्नल सोफिया का अपमान सेना का अपमान है

सेना की बेटी को आतंकवाद से जोड़ा गया

मोहम्मद इखलाक ने कहा की यह बेहद शर्मनाक है देश की सेना की बेटी को आतंकवाद से जोड़ दिया। मंत्री जैसे संविधानिक पद होने के बाद भरे मंच आतंकवाद और पाकिस्तान की बहन कहा। भाजपा का पुराना चरित्र है सेना का और बेटियों का अपमान करना। क्या वो एक मुसलमान अफसर हैं इसलिए अपमानित करने का प्रयास किया गया।भाजपा कहती है कि वो राष्ट्र की बात करती है। मगर उसके नेता भारत का गौरव सेना का अपमान कर रहे हैं। हमारी मंग है कि विजय शाह को ततकाल जेल भेजा जाए।

सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

सपा कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग

राम गोपाल के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि भाजपा उसको तोड़मरोड़ कर पेश कर रही है। इन्होंने कहा कि राम गोपाल ने अपने बयान में यह कहा था कि अगर लोगों को यह पता चल जाता है व्योमिका सिंह जाटव है तो भाजपाई उनका भी अपमान शुरू कर देते। रही बात जाति की तो आज जाती है जनगणना की बात हो रही है सब की जाती है पूछी जाएगी। अनुराग ठाकुर सदन के अंदर राहुल गांधी की जाती पर टिप्पणी करते हैं। इससे साफ स्पष्ट होता है कि रामगोपाल के द्वारा जाती पर दिए गए बयान को भाजपा अनावश्यक तूल दे रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *