Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob inspected the labour camps, Lucknow, Uttar Pradesh | मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया लेबर अड्डों का निरीक्षण: मजदूरों के लिए बनेगा स्थायी शेड,श्रमिकों को मिलेगी बेहतर सुविधा, बनेगा सुविधाजनक केंद्र – Lucknow News
श्रम विभाग द्वारा शहर में मजदूरों के लिए स्थायी और सुविधाजनक केंद्रों की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इन केंद्रों पर मजदूरों के बैठने के लिए शेड, शौचालय, पीने का पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उन्हें धूप, बारिश और अन्य असुवि
.
प्राधिकरण या विभागीय भूमि पर होंगे शेड, नगर निगम करेगा संचालन
यह सुविधा केंद्र नगर निगम, विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग अथवा अन्य किसी विभाग की भूमि पर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों की ज़मीन संबंधित विभाग की स्वामित्व में ही रहेगी। नगर निगम इन केंद्रों का संचालन करेगा। मजदूरों का पंजीकरण प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक किया जाएगा, जिसके बाद केंद्र अन्य कार्यों के लिए प्रयुक्त हो सकेंगे।
मण्डलायुक्त ने शहर के प्रमुख लेबर अड्डों का किया दौरा
इसी क्रम में मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज शहर के विभिन्न लेबर अड्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अर्जुनगंज-अहिमामऊ चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ-कानपुर रोड पर गौरी बाजार चौराहा, अवध चौराहा, बुद्धेश्वर चौराहा एवं तेलीबाग चौराहा का दौरा किया।

ट्रैफिक जाम से राहत के लिए दिए निर्देश।
ट्रैफिक जाम से राहत के लिए स्थानांतरण के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने जोनल एक्सीएन को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में संचालित लेबर अड्डों की पहचान करें और उन्हें 50-100 वर्ग मीटर की दूरी पर स्थानांतरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि यातायात बाधित न हो। साथ ही उन्होंने श्रम विभाग और नगर निगम को संयुक्त रूप से उपयुक्त स्थानों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त रौशन जैकब ने किया निरीक्षण।
निर्दिष्ट स्थल उपयुक्त पाए गए, निर्माण को मिली सहमति
आज के निरीक्षण में शामिल सभी स्थानों को उपयुक्त माना गया और मण्डलायुक्त ने इन पर स्थायी लेबर अड्डे बनाए जाने के लिए सहमति प्रदान की।