Ganga culture tour started in Kashi | काशी में गंगा संस्कृति यात्रा की हुई शुरूआत: गायन,वादन,नृत्य की‌ हुई प्रस्तुति, लोकगीतों पर झूमे श्रोता – Varanasi News


उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय गंगा संस्कृति यात्रा का भव्य शुभारंभ अस्सी घाट पर हुआ। गंगा तट पर आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में लोककलाओं और पारंपरिक संगीत की मनोहारी छवि देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व

.

उद्घाटन सत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव हुए शामिल।

उद्घाटन सत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव हुए शामिल।

शंखध्वनि से गूंजा गंगा तट

कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी के आचार्य आदित्य एवं उनके दल द्वारा शंख वादन से हुई, जिसकी गूंज से समूचा अस्सी घाट भक्तिमय हो उठा। लोकगायिका चंदन तिवारी का लोक-संगीत से मंत्रमुग्ध माहौल बिहार से आईं प्रसिद्ध लोकगायिका चंदन तिवारी ने “हरदम बोला शिव बम बम बम” और “निमिया के डाढ़ी मईया डालेली असनवा” जैसे मधुर लोकगीतों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

लोकगायिका चंदन तिवारी ने गया भजन।

लोकगायिका चंदन तिवारी ने गया भजन।

लोकनृत्यों की दिखी झलक

वाराणसी के गौरी कला मंडप की ओर से प्रस्तुत दहिया,झूमर कजरी और फूलों की होली जैसे पारंपरिक लोकनृत्यों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नृत्य में स्थानीय संस्कृति की जीवंतता साफ झलक रही थी।

भजन प्रस्तुति देते युवा लोकप्रिय कलाकार ईशान।

भजन प्रस्तुति देते युवा लोकप्रिय कलाकार ईशान।

भजनों ने बिखेरा भक्ति भाव,झूमे श्रोता

नवोदित गायक ईशान ने अपने सुरीले स्वरों में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। “श्रीगणेस गौरी सुत प्रिय महेश”, “कैलाश के निवासी”, तथा “निर्धन के धन राम हमारे” जैसे भजनों से उन्होंने खूब तालियाँ बटोरीं। ईशान के साथ हारमोनियम पर शुभम द्विवेदी और तबले पर उदय चंद्र ने संगत की।

अर्चकों ने किया शंखनाद।

अर्चकों ने किया शंखनाद।

विदेशी पर्यटकों भी हुए शामिल

कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे। कई दर्शक गंगा की गोद में बसी इस सांस्कृतिक संध्या को कैमरे में कैद करने में व्यस्त दिखे। मंच संचालन कवि एवं लेखक शरद मिश्रा और ललिता शर्मा ने किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *