Varanasi CP made him a star performer…DCP snatched away the police post | वाराणसी CP ने बनाया स्टार परफॉर्मर…DCP ने छीनी पुलिस चौकी: सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह को तेलियाबाग चौकी से हटाया, कोतवाली में दी तैनाती – Varanasi News


यह तस्वीर स्टार परफॉर्मर सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह की है, जिन्हें तेलियाबाग पुलिस चाैकी से हटाया गया है।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में फिलहाल सब ठीक नहीं चल रहा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में जोन लापरवाही बरत रहे हैं। अब कमिश्नर के महिला दरोगा को स्टार परफॉर्मर घोषित करने के 24 घंटे बाद ही डीसीपी ने उसकी कुर्सी छीन ल

.

डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने पुलिस चौकियों के फेरबदल में स्टार परफॉर्मर मीनू सिंह की चौकी छीन ली। उन्हें तेलियाबाग पुलिस चौकी से हटाकर कोतवाली में स्थानांतरित कर दिया। मीनू सिंह को 34.5 अंक मिले थे जो महिला दरोगाओं में सर्वाधिक थे।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तीन महिला और तीन पुरुष दरोगाओं को स्टार परफॉर्मर भी घोषित किए। इन छह दरोगाओं को सम्मानित करने के साथ उन्हें नौकरी में बेहतर अवसर दिए जाने का आश्वासन भी दिया। अब इन दरोगाओं को बेहतर तैनाती कब मिलेगी ये नहीं पता लेकिन चौकी से हटाने की चर्चा पुलिस महकमे में खूब है।

पुलिस कमिश्नर ने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार रात रिव्यू रिपोर्ट में मीनू सिंह की सराहना करते हुए स्टार परफॉर्मर घोषित किया था।

पुलिस कमिश्नर ने कैंप कार्यालय पर शुक्रवार रात रिव्यू रिपोर्ट में मीनू सिंह की सराहना करते हुए स्टार परफॉर्मर घोषित किया था।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में मासिक कार्य में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली महिला दरोगा को डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने चौकी इंचार्ज की कुर्सी से हटा दिया। तेलियाबाग चौकी इंचार्ज से चौकी की जिम्मेदारी लेकर उन्हें कोतवाली थाने में साइड लाइन तैनाती दे दी। ऐसा तेलियाबाग चौकी प्रभारी मीनू सिंह के साथ तब हुआ जब 24 घंटे पहले ही क्राइम मीटिंग में स्टार परफॉर्मर घोषित किया गया था।

शनिवार रात तीन दरोगाओं की तबादला सूची में मीनू सिंह का नाम भी शामिल था, जिसे रिव्यू में 34.5 अंक मिले थे। सब इंस्पेक्टर मीनू सिंह को तेलियाबाग चौकी प्रभारी के पद से हटाकर जनहित में कोतवाली थाने के लिए स्थानांतरित कर दिया । तेलियाबाग चौकी प्रभारी के पद पर उन्होंने सब इंस्पेक्टर शिवम श्रीवास्तव को तैनात कर दिया। दरोगा रामस्वरूप सिंह को कोतवाली से शीतलाघाट का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

उधर, तबादले के बाद कई सवाल उठने लगे और महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुलिस अफसरों की माने तो डीसीपी काशी गौरव बंसवाल शायद पुलिस कमिश्नर से इत्तेफाक रखते हैं और सब इंस्पेक्टर मीनू को स्टार परफार्मर नहीं मानते, इसीलिए लंबे समय से तैनात दरोगा को तत्काल हटा दिया। वहीं डीसीपी इसे जनहित में रूटीन तबादला बता रहे हैं।

इन दस बिदुओं पर मीनू सिंह को रिव्यू में मिले थे बेहतर अंक।

इन दस बिदुओं पर मीनू सिंह को रिव्यू में मिले थे बेहतर अंक।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *