Pickup ran over police twice in Jaunpur | जौनपुर में बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाई, सिपाही शहीद: पुलिस ने पीछा करके बदमाश सलमान को एनकाउंटर में मार गिराया – Jaunpur News


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

यूपी के जौनपुर में गोस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों को करीब 60 किमी तक पीछा किया। वाराणसी में तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश सलमान मार गया, जबकि नरेंद और गोलू यादव को पैर में गोली लगी है।

जौनपुर पुलिस के मुताबिक, 17 मई की रात 11.30 बजे खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी, तभी गोस्करों की पिकअप आई। पुलिस टीम को देखकर पिकअप भागने लगी। कांस्टेबल दुर्गेश ने रोकने की कोशिश की तो तस्कर उसे टक्कर मारते हुए भाग गए।

अचानक हुए हमले से पुलिस टीम कुछ समझ नहीं पाई। तुरंत कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस की एक टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया।

वाराणसी की तरफ भागते हुए बदमाशों ने पिकअप छोड़ दी और दो बाइक में सवार हो गए। वाराणसी के चोलापुर की तरफ से बदमाश चन्दवक की तरफ भागने लगे। पुलिस बदमाशों के करीब पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिए। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी, गोलू पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया थाना अलीनगर चन्दौली के पैरों में गोली लगी है।

वहीं, बाइक सवार सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जिला जौनपुर के सीने में गोली लगने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खबर को अपडेट किया जा रहा है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *