A young man committed suicide in Bhadohi | भदोही में युवक ने की आत्महत्या: जूस की दुकान में साड़ी से फंदा लगाकर दी जान, फोरेंसिक टीम ने की जांच – Bhadohi (Sant Ravidas Nagar) News
फिरोज खान | भदोही (संत रविदास नगर)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भदोही के चौरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। परसीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बालू मंडी में स्थित मैंगो जूस की दुकान में 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली।
सोनेलाल सोनकर के तीन पुत्र शनिवार की रात दुकान में सोने गए थे। रविवार की सुबह उनका पुत्र रोहित सोनकर उर्फ छोटू ने टीनशेड की दुकान में लोहे के एंगल में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी।
सुबह करीब 7 बजे बड़े भाई की नींद खुली। उसने छोटू को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी। जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने तोड़कर अंदर देखा। छोटू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

पुलिस को सूचना मिलते ही चौरी चौकी प्रभारी शिवप्रकाश राय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। मृतक के मोबाइल से पता चला कि उसने रात में किसी से करीब 70 मिनट तक बात की थी।
मृतक चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर का था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव में शोक का माहौल है।