Wife beaten for dowry and thrown out of the house | दहेज के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला: पति की दूसरी महिला से दोस्ती, एक लाख रुपए की डिमांड, FIR दर्ज – Sultanpur News


सुलतानपुर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में एक पति पर पत्नी और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। सोहगौली गांव की रहने वाली आंचल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आंचल की शादी हरिओम से 5 साल पहले हुई थी।

पीड़िता का कहना है कि उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध रखता है। इस वजह से वह रोजाना उसके साथ मारपीट करता है। हरिओम ने दहेज में मिले सारे पैसे और जेवरात अपने पास रख लिए हैं। अब वह एक लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा है।

दंपति के दो बच्चे हैं। 4 साल की जानकी और 2 साल का रुद्र। हरिओम न तो बच्चों के लिए और न ही पत्नी के लिए घरेलू सामान की व्यवस्था करता है। 17 मई 2025 को सुबह 8:30 बजे हरिओम ने अपने दो साथियों गुलसरन और राजकुमार के साथ मिलकर लात-घूंसों और डंडों से आंचल की पिटाई की।

हरिओम ने आंचल को घर से बाहर निकाल दिया। उसने कहा कि पैसे लाने के बाद ही घर में प्रवेश कर सकती है। उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। एसओ अनिल मिश्रा के अनुसार तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *