CBSE topper Adiba honored by city Qazi | CBSE टॉपर अदीबा का शहर काजी ने किया सम्मान: 99.2%अंक पाने वाली छात्रा ने कहा- यूट्यूब और सेल्फ स्टडी से मिली सफलता – Sultanpur News


असगर नकी | सुलतानपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टॉपर अदीबा का शहर काजी ने किया सम्मान। - Dainik Bhaskar

टॉपर अदीबा का शहर काजी ने किया सम्मान।

सुल्तानपुर में रविवार रात शहर काजी व जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के पदाधिकारियों के साथ हसनपुर गांव पहुंचे। यहां CBSC हाईस्कूल में जिला टॉप करने वाली अदीबा को सभी ने फूल-माला पहनाकर उसका सम्मान किया। इस सम्मान की झलक अदीबा के चेहरे पर साफ देखने को मिली।

अदीबा ने मीडिया से यहां बातचीत में कहा मैं सबसे पहले इसका श्रेय अपनी अम्मी-अब्बू को दूंगी जो हर वक़्त मेरे साथ रहे और मुझे मोटीवेट किया। कभी मुझ पर शक नहीं किया। मेरे स्कूल के शिक्षकों ने मेरी इस जरनी में मेरा बहुत साथ दिया है। मैंने कोचिंग कहीं नहीं की, सेल्फ स्टडी की और यूट्यूब का सहारा लिया। हम मुस्लिम हैं, हमारे काम की शुरुआत इकरा से हुई है, हमें तालीम हासिल करना हमारे नबी ने बताया है ये उनकी सुन्नत है।

वहीं शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ ने कहा कि अदीबा के इस मुकाम से हमारे समाज के बच्चों को एक सबक लेना चाहिए। जिस तरह से आज इन्हें मुबारकबाद दी जा रही है इसी तरह और बच्चे भी पढ़े लिखे ताकि इसी तरह से उनको भी मुबारकबाद पेश की जाए। एक गार्जियन के लिए जरुरी होता है कि बच्चों को सही तरबियत दें और बुराई से रोके। वही यहां मां बाप ने किया है।

इस क्रम में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के जिलाध्यक्ष फरहत उल्ला अंसारी ने कहा अदीबा ने जो मुकाम हासिल किया उससे हमारा पूरा सुल्तानपुर, पूरी कौम सबके अंदर एक खुशी की लहर दौड़ रही है। हम यही कहेंगे इस बच्ची से सभी लोग प्रेरणा लें और इसकी कही हुई बातों पर अमल करें। हमारे समाज में एजुकेशन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। और उसे हम लोग हासिल करें।

अदीबा खुर्शीद, जिसने CBSC हाईस्कूल में सुल्तानपुर डिस्ट्रिक्ट में टॉप किया। उसे 99.2 प्रतिशत मार्क्स पाए। अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सहित सूचना प्रौद्योगिकी इन सभी सब्जेक्ट में उसने A1 ग्रेड हासिल किया। अदीबा मूल रूप से बंधुआकला थाना अंतर्गत हसनपुर की रहने वाली है। उसके पिता खुर्शीद अहमद प्राइमरी में टीचर हैं। मां राबिया बतूल हाउस वाइफ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *