Wanted criminal Raju Yadav got shot in the leg, one miscreant absconded | जौनपुर में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़: वांछित अपराधी राजू यादव को पैर में गोली लगी, एक बदमाश फरार – Jaunpur News
अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जौनपुर में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। थाना बक्शा और तेजीबाजार की पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बक्शा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जा रहे हैं।
रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम नहर की पुलिया के पास तैनात थी। एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और गिर गए। उन्होंने खेत की मेढ़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों ने एक-एक राउंड फायर किया।

फायरिंग में एक बदमाश राजू यादव (21) के बाएं पैर में गोली लगी। दूसरा बदमाश काजू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। राजू यादव जौनपुर के मथुरापुर कोठवां का रहने वाला है। फरार बदमाश काजू वाराणसी के चोलापुर का निवासी है।
घायल बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल (UP62CJ8572) बरामद हुई है। घायल को पहले सीएचसी नौपेड़वा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया। राजू थाना जलालपुर में धारा 109(1)/324(4) बीएनएस और थाना चंदवक में धारा 109 बी.एन.एस. व धारा 103(1) बीएनएस का वांछित अपराधी है।