Lecture series for dentist in Hardoi | हरदोई में डेंटिस्ट के लिए लेक्चर सीरीज: बच्चों में टेढ़े दांत और कैंसर की रोकथाम पर जानकारी दी – Hardoi News


फैजी खान | हरदोईकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया। - Dainik Bhaskar

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) हरदोई ने एक शैक्षणिक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया। लखनऊ से आए प्रो. डॉ. हैदर इकबाल और प्रो. डॉ. आयुषी सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, हरदोई के दंत चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. शिवम यादव विशिष्ट अतिथि रहे। आईडीए हरदोई के अध्यक्ष डॉ. रविदत्त मिश्रा ने सभी दंत चिकित्सकों का स्वागत किया। संस्था के सचिव डॉ. अनुराग सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया।

इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने एक व्याख्यान श्रंखला का आयोजन किया।

रोकथाम की जानकारी दी प्रो. डॉ. आयुषी सिंह ने बच्चों में टेढ़े-मेढ़े दांतों की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि समय पर निदान से भविष्य की जटिलताओं से बचा जा सकता है। प्रो. डॉ. हैदर इकबाल ने मुख की प्री-कैंसरस अवस्थाओं की पहचान और समय रहते प्रबंधन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक लक्षणों की पहचान से कैंसर जैसी स्थिति से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम में हरदोई मेडिकल कॉलेज के डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. प्राची झा और डॉ. अनीता श्रीवास्तव समेत कई दंत चिकित्सक मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष डॉ. रविंद्र सिंह ने भविष्य में ऐसे और आयोजनों की योजना बताई। डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ. रविदत्त मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *