Cold storage owner shot at farmer in Hathras | हाथरस में कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान पर चलाई गोली: आलू के रुपए मांगने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा; मुकदमा दर्ज – Hathras News


हाथरस3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हाथरस में कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान पर चलाई गोली - Dainik Bhaskar

हाथरस में कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान पर चलाई गोली

हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज मालिक ने किसान पर गोली चला दी। यह घटना चंदपा क्षेत्र के बिसाना गांव की मंशा देवी कोल्ड स्टोरेज की है। रोहई गांव के किसान छैल बिहारी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में उनके 1650 पैकेट आलू रखे हैं। साथ ही पिछले साल की आलू बिक्री के 4 लाख 30 हजार रुपए कोल्ड स्टोरेज मालिक पर बकाया हैं। सोमवार को छैल बिहारी अपने पैसे लेने और आलू निकालने गए थे। कोल्ड स्टोरेज मालिक ओमपाल सिंह ने पहले उनसे धक्का-मुक्की की। गाली-गलौज भी की। जब किसान ने इसका विरोध किया तो ओमपाल ने उन पर पिस्टल से फायर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

गोली चलने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने छैल बिहारी की शिकायत पर ओमपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *