Children sleeping on the road in Jhansi | झांसी में बिजली नहीं आई तो सड़क पर सोए बच्चे: तीन घंटे तक लगा रहा जाम, गुस्साई भीड़ पावर हाउस में घुसी, बोले-अधिकारियों को भी सड़क पर लाओ – Jhansi News



बिजली नहीं आने से सड़क पर बौठे लोग

झांसी में बेतहाशा बिजली की कटौती से लोग सड़कों पर हैं। सोमवार रात 11 बजे मुन्नालाल बिजली घर से जुड़े इलाकों की जनता बिजली घर के सामने आकर सड़क पर लेट गई और जाम लगा दिया। यहां पुलिस को सूचना मिली तो सीओ सिटी मौके पर पहुंचीं लेकिन दो घंटे तक जनता ने जाम न

.

पूरे शहर में अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। खाती बाबा, नंदनपुरा, मुन्नालाल पवार हाउस जैसे इलाकों में रात-रातभर बिजली की कटौती हो रही है। ऐसे में क्षेत्र की जनता परेशान हो गई है। शनिवार को मुन्नालाल पवार हाउस के जुड़े इलाकों में रातभर बिजली नहीं आने के बाद लोग सड़क पर आ गए थे। यहां पुलिस और बिजली विभाग की अधिशाषी अभियंता रेनू वर्मा के आश्वासन पर जनता ने जाम खोल दिया था। लेकिन सोमवार को फिर से 7 घंटे के लिए बिजली कट कर दी गई। वहीं, शाम को 7 बजे बिजली आई और फिर कट हो गई। इसी से गुस्साई जनता रात 10.30 बजे ग्वालियर-झांसी रोड पर आ गई। मुन्नालाल पवार हाउस के सामने बिस्तर लगाकर महिलाओं ने अपने बच्चों को सड़क पर ही लिटा दिया। वहीं, अन्य लोग सड़क के दोनों तरफ बिजली विभाग के विरोध में सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। इससे दोनों ओर डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यहां प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नवाबाद, सीपरी और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों से रास्ता खोलने की बात की तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बेरिकेडिंग से रोड पूरी तरह बंद कर दिया।

तीन घंटे तक लगा रहा जाम

बिजली विभाग से गुस्साए लोगों ने पवार हाउस के सामने बिजली विभाग और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि भ्रष्ट अधिकारी जानबूझकर हालात बिगाड़ रहे हैं। बोले कि सर्दियों में जब मरम्मत, तार बदली और ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया था तो अब ये स्थिति क्यों है। यहां देर रात 1 बजे सीओ सिटी स्नेहा तिवारी भी पहुंच गईं। उन्होंने भी लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जनता की मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए। लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं आए। इसके बाद सीओ सिटी के आश्वासन पर जनता ने 1.30 बजे जाम खोल दिया। हालांकि जाम के दौरान एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को जाने दिया गया।

पवार हाउस में घुसी गुस्साई भीड़, पुलिस ने खुलवाई बिजली

रात 10.30 बजे से सड़क पर बैठे लोगों की मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारी यहां लेकिन विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। इससे गुस्साए लोग मुन्नालाल पवार हाउस में घुसने लगे। इसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में पावर हाउस का गेट बंद कराया गया। लेकिन लोगों ने यहां भी नारेबाजी करते हुए पवार हाउस में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पावर हाउस में एक कर्मचारी के अलावा कोई नहीं था। पुलिस ने कर्मचारी से रात 12.30 बजे बिजली चालू करवाई लेकिन पूरे इलाके में बिजली नहीं पहुंची। इस बात से लोगों की नाराजगी और बढ़ गई।

बच्चे बोले सुबह हॉकी मैच है, हम सो नहीं पा रहे

सड़क पर बैठे हॉकी के खिलाड़ी राज कुशवाहा ने कहा कि दो हफ्ते से लाइट नहीं आ रही है। हम लोग सो नहीं पा रहे। इसलिए सड़क पर आकर सो रहे हैं। राज का कहना था कि वह हॉकी खेलता है और मंगलवार को उसका मैच है लेकिन लाइट नहीं आ रही है।

युवक बोला-पढ़ाई नहीं कर पा रहे तो क्या मजदूरी करें

बिजली नहीं आने से आक्रोशित युवक ने कहा कि एक महीने से लाइट नहीं आ रही है। ऐसे में पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। बोले जब पढ़ाई नहीं कर पाएंगे तो जीवन बर्बाद हो जाएगा। बोले क्या हम लोग मजदूरी करें, तसला डालें। कहा सब अधिकारी और नेता घर में सो रहे हैं और हम लोग बिजली के लिए सड़क पर बैठे हैं।

सपा नेता भी धरने पर बैठे

बिजली की समस्या के जूझ रहे मुन्नालाल पावर हाउस से जुड़े इलाके के लोगों के साथ समाजवादी पार्टी के नेता आकाश यादव ने भी बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि सारे अधिकारी पावर हाउस से चले गए हैं। अब वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं। बोले एक घंटे भी बिजली ठीक से नहीं आ रही है। अगर बिजली काटनी है तो सभी अधिकारियों की भी बिजली काटिये।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *