In Varanasi, in-laws forced the newlyweds to convert their religion | वाराणसी में ससुरालीजनों ने नवविवाहिता का धर्म परिवर्तन कराया: शादी में जाति छिपाई, पादरी बुलाकर बनवाया ईसाई; मंदिर जाने पर पीटा – Varanasi News



वाराणसी में हिन्दू से ईसाई बने परिवार ने शादी के बाद नवविवाहिता का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। महिला को मंदिर जाने पर पीटने, पूजा करने पर कमरे में बंद करने की बात भी सामने आई। घर पर पादरी को बुलाकर उसे क्रिश्चियन बनाने की बात कही और नया नाम भी रख दि

.

विरोध के बीच मौका पाकर महिला सोमवार को शिवपुर थाने पहुंची और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने पीड़िता की लिखित तहरीर पर पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ कठोर धाराओं में केस दर्ज किया है। अब परिजन घर छोड़कर फरार हैं और पुलिस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।

सोमवार शाम शिवपुर थाना पहुंची गिलट बाजार निवासी श्रद्धा सिंह ने ससुरालीजनों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी शादी एक जुलाई 2021 में अमन यादव के साथ हुई थी। शादी के तीन वर्ष तक सब कुछ ठीक था परंतु मुझे पूजा-पाठ करने नहीं दिया जाता था।

जब 16 जनवरी सन 2025 को कुंभ जाने के लिए जब अपनी सास को बोली तो उन्होंने मना कर दिया। मेरे माता-पिता जब महाकुंभ गए थे, तो मैंने वहां की फोटो अपने स्टेटस पर लगाई तो मेरी सास और पति ने मुझे गाली दिया।

ससुरालीजनों ने कहा कि अगर तुमने अपने किसी भी भगवान की फोटो लगाई तो तुझे जान से मार दूंगा। अगर तेरा स्टेटस भैया ने देख लिया तो तेरी वजह से हमारा पैसा रूक जाएगा। इसके बाद घर में बहुत विवाद हुआ और सभी ने मिलकर उत्पीड़न किया।

कमरे में बंद कर खाना नहीं दिया

मैंने पूछा ऐसा क्यों कह रहे हो तब पति ने कहा कि हम तुमसे सिंह झूठ बोलकर शादी किए हम यादव थे। बताया कि हमने ईसाई धर्म अपनाया है। तुम्हें भी अपनाना पड़ेगा और हमें पैसा भी मिलेगा। इस पर मैंने मना किया तो सास, देवर प्रेम ने मुझे कमरे में बंद कर दिया।

मारपीट के बाद एक दिन तक खाना भी नहीं दिया, दूसरे दिन मुझे मेरे कमरे में सास, ननद संध्या आईं और मुझसे बोला कि अब बता क्रिश्चन धर्म अपनाएगी कि नहीं। मना करने पर मेरी सास, मेरी ननद ने मुझको मां-बहन की गाली देते हुए फिर से कमरे में बंद कर दिया।

श्रद्धा राय का आरोप है कि ससुरालीजनों ने पादरी को घर पर बुलाकर मेरा धर्म परिवर्तन करवा दिया। इस मामले में थाना प्रभारी राजू कुमार ने पति अमन यादव, सास, देवर प्रेम, ननद संध्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म-मारपीट में 8 नामजद

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा निवासिनी एक महिला ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है। कि गांव का ही एक युवक शादी का झंसा देकर दुष्कर्म किया। महिला की तहरीर पर दुष्कर्म सहित विभिन्न धारा में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोटवा डीहवा की एक महिला ने गांव के ही कल्लू उर्फ शकील पर आरोप लगाई है कि उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब मैं शादी करने के लिए उसके घर गई तो उसके परिवार के लोगों ने हमे मारपीट कर घायल कर दिया।महिला की तहरीर पर कल्लू, मल्लू, जुम्मन, गुलफ्सा, समापरवीन, नरगीस, नूरजहां, शाहंजहाँ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थानाध्यक्ष निकिता सिंह.ने बताया की मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *