Many roads of Lucknow are closed on Bada Mangal | Lucknow bada mangal history | history of Lucknow | बड़े मंगल पर लखनऊ के कई रास्ते बंद: रूट देखकर ही घर से निकलें, आईटीएमएस से मंदिरों-चौराहों पर पुलिस अफसरों की नजर – Lucknow News


बड़े मंगल के चलते शहर के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना चल रही है। जगह-जगह भंडारे का आयोजन होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। आज हनुमंत धाम मंदिर वाला रास्ता पूरी से बंद है। हनुमान सेतु मंदिर के सामने ट्रैफिक नहीं चल रहा है। प

.

हनुमंत धाम मंदिर वाला ट्रैफिक मोती महल तिराहा से गुजर रहा है

क्लार्क अवध तिराहा से हनुमंत धाम मंदिर की तरफ ट्रैफिक नहीं जा रहा है। यह ट्रैफिक क्लार्क अवध तिराहा से सुभाष चौराहा से केडी बाबू स्टेडियम तिराहा, एसबीआई तिराहा होते हुए गुजारे जा रहे हैं। मोतीमहल तिराहा से हनुमंत धाम मंदिर की तरफ ट्रैफिक नहीं जा रहा है।

यह ट्रैफिक मोती महल तिराहा से एसबीआई तिराहा, केडी बाबू स्टेडियम तिराहा से सुभाष चौराहा होते हुए चल रहा है। पीएनटी बालू अड्डा/सिकंदरबाद की तरफ से हनुमंत धाम मंदिर की ओर आने वाला ट्रैफिक मोती महल तिराहा, एसबीआई तिराहा से सुभाष/परिवर्तन चौक से क्लार्क अवध तिराहा होकर जा रहा है।

हनुमान सेतु का डायवर्जन

सुशीला देवी स्मृतिका से शालीमार कट से हनुमान सेतु की तरफ सामान्य ट्रैफिक बंद है। यह ट्रैफिक शालीमार कट से दाहिने होते हुए गंतव्य को जा रहे हैं। हनुमान सेतु पेट्रोल पंप तिराहे से शालीमार/सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे की तरफ ट्रैफिक जा रहा है।

आईटी चौराहा की तरफ से सामान्य ट्रैफिक हनुमान सेतु मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। यह ट्रैफिक डालीगंज पुल चौराहा/निशातगंज होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जा रहे हैं। अब पढ़िए पूरा डायवर्जन प्लान…

सीतापुर रोड : सीतापुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन जैसे-बस, सिटी बस पुरनिया रेलवे क्रासिंग और डालीगंज रेलवे क्रासिंग से कपूरथला और आईटी चौराहा की तरफ नहीं जा रहे हैं। यह ट्रैफिक मड़ियांव ओवरब्रिज से पुरनिया रेलवे क्रासिंग, डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल, शाहमीना या इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा से टेढ़ी पुलिया, विकास नगर मोड़, रहीम नगर, वायरलेस चौराहा महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।

कैसरबाग और हजरतगंज : कैसरबाग और हजरतगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन सुभाष चौराहे से आईटी चौराहा, कपूरथला की ओर नहीं चल रहा है। यह ट्रैफिक सुभाष चौराहे से क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, शाहमीना, पक्कापुल से दाहिने डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के नीचे से मड़ियां/चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा रहा है।

कुर्सी रोड : कुर्सी रोड की ओर से आने वाला सामान्य ट्रैफिक विष्णुपुरी कॉलेज और हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की तरफ नहीं जा रहा है। यह ट्रैफिक हीवेट पॉलिटेक्निक (रहीमनगर) चौराहा, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाह नगर, निशातगंज, सिकंदरबाग होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा है।​​​​​​​

आईटी चौराहा : इस ओर से भारी वाहन विवेकानंद पॉलीक्लीनिक निराला नगर से विवेकानंद ओवरब्रिज से कपूरथला होते हुए अलीगंज की तरफ नहीं जा रहे हैं। यह ट्रैफिक अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा, हीवेट पॉलिटेक्निक से विष्णुपुरी होते हुए चल रहा है।

सहारा टावर : सहारा टावर (नगर निगम जोन-3 कार्यालय) तिराहे से अलीगंज की तरफ से आने वाला सामान्य ट्रैफिक कपूरथला चौराहे की तरफ नहीं चल रहा। यह ट्रैफिक सहारा टावर तिराहे से दाहिने 50 मीटर आगे तिराहे से बाएं सहारा टावर के पीछे से साईं मंदिर तिराहा से दाहिने निरालानगर ओवरब्रिज होते हुए जा रहा है।

आईटी चौराहा-निरालानगर : इस ओर से आने वाले कॉमर्शियल वाहन, ऑटो, विक्रम, चार पहिया और दो पहिया वाहन आदि निरालानगर तिराहे से कपूरथला चौराहे की तरफ नहीं जा रहे हैं। यह ट्रैफिक निराला नगर तिराहे से बाएं चौराहा नम्बर-08 से डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज, अल्कापुरी, पुरनिया होते हुए चल रहे हैं।

छन्नी लाल चौराहा : इस ओर से कपूरथला की तरफ सामान्य ट्रैफिक नहीं चल रहा है। यह ट्रैफिक वायरलेस चौराहा/सेन्ट्रल बैंक होकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। साईं मंदिर अलीगंज तिराहे की तरफ से कोई भी ट्रैफिक कपूरथला चौराहा की तरफ नहीं जा रहा है। यह ट्रैफिक तिराहे से बाएं प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं।

अल्कापुरी तिराहा : इस ओर से कपूरथला चौराहा की तरफ सामान्य ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक अल्कापुरी ओवरब्रिज, चौराहा नंबर- 8 होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पीएसी तैनात की गई है

ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने बताया कि हनुमान सेतु और अलीगंज प्राचीन हनुमान मंदिर पर भक्तों की ज्यादा भीड़ है। जहां पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है। दो बटालियन पीएसी की तैनाती है। ट्रैफिक अच्छे से चल सके इसके लिए नियमानुसार डायवर्जन किया गया है। सुरक्षा के लिए आईटीएमएस और सीसीटीवी पर निगरानी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *