Puncture mechanic dies in Bareilly | बरेली में पंचर मिस्त्री की मौत: पत्नी का आरोप- तीन दोस्तों ने मिलकर की पति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी – Bareilly News
बरेली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बरेली में टीवी टावर के सामने पंचर की दुकान चलाने वाले नन्हेंलाल (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पत्नी सुनीता ने तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
कांधरपुर निवासी नन्हेंलाल सोमवार को अपनी दुकान पर काम कर रहे थे। इस दौरान उनके दोस्त चिंटू, नवीन और भगवानदास से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पत्नी का आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनके पति की पिटाई की।
घटना के बाद चिंटू, नन्हेंलाल के घर पहुंचा और उनकी पत्नी को बताया कि वे दुकान पर बेहोश पड़े हैं। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुनीता ने थाने में तहरीर देकर तीनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह साजिश के तहत की गई हत्या है। मृतक के पीछे तीन बेटियां हैं। इंस्पेक्टर कैंट के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।