Big Mangal of Jyeshtha month in Kanpur countryside | कानपुर देहात में ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल: जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने की पूजा-अर्चना, भक्तों ने लिया भंडारे का प्रसाद – Kanpur Dehat News


कानपुर देहात2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने की पूजा। - Dainik Bhaskar

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने की पूजा।

कानपुर देहात जिला मुख्यालय में ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने स्वयं हनुमान जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की। इस अवसर पर परिसर में आए फरियादी और कर्मचारियों ने भी पूजा में भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदू पंचांग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से हनुमान जी की उपासना के लिए माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं। साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

भक्तों का कहना है कि ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल उनकी आस्था का पर्व है। हनुमान जी की कृपा से मानसिक बल मिलता है। जीवन में सफलता और शांति का मार्ग प्रशस्त होता है। इस आयोजन ने प्रशासनिक माहौल में धार्मिक ऊर्जा का संचार किया। यह साबित हुआ कि आस्था और कर्तव्य के संगम से हर कार्य में सफलता मिलती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *