A businessman was cheated of Rs 11.21 lakh in Gorakhpur | गोरखपुर में कारोबारी से 11.21 लाख की ठगी: फर्जी वेबसाइट से मांगी गई फ्रेंचाइजी फीस, साइबर थाना में केस दर्ज – Gorakhpur News
गोरखपुर के कैंट इलाके के बेतियाहाता में रहने वाले द्विजेंद्र नाथ शुक्ला से एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 11.21 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने सोमवार को साइबर अपराध थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर
.
शुक्ला ने बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले एक नामचीन खाद्य उत्पाद कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर जानकारी सर्च की थी। एक वेबसाइट का लिंक मिला, जो असली कंपनी की तरह लग रहा था। आवेदन करने के बाद उनके पास मेल आया और फिर एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को कंपनी का डीलरशिप मैनेजर ‘आयुष वालिया’ बताया।
दो बार में खाते में डलवाए 11.21 लाख रुपये
कॉल करने वाले व्यक्ति ने भरोसा दिलाया कि प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और 17 अप्रैल 2025 को दो बार में कुल 11 लाख 21 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए।
शुक्ला ने बताया कि रकम भेजने के बाद कई दिन बीत गए, लेकिन फ्रेंचाइजी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह लगातार बंद बताने लगा।
साइबर थाना में केस दर्ज
कई बार संपर्क करने में विफल रहने के बाद उन्होंने ठगी का शक होने पर साइबर अपराध थाना में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पीड़ित से जरूरी दस्तावेज लेकर जांच शुरू कर दी गई है। तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।