Surgery done by telescope method in BHU | बीएचयू में दूरबीन विधि से हुई सर्जरी: 24 वर्षीय महिला का बाहर आ गया था बच्चेदानी,2 घंटे तक 6 डॉक्टरों की टीम ने किया वर्क – Varanasi News



आईएमएस बीएचयू के स्त्री रोग विभाग की टीम ने एक बड़ी चिकित्सीय उपलब्धि हासिल करते हुए 24 वर्षीय महिला की दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। बिहार निवासी यह महिला बच्चेदानी के बाहर आ जाने की समस्या से परेशान थी। डॉक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक पेक्ट

.

जांच के बाद सर्जरी की दी सलाह

महिला की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और कुछ समय से वह इस स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही थी। समस्या को लेकर वह एमसीएच विंग की ओपीडी में पहुंची, जहां स्त्री रोग विभाग की प्रमुख प्रो. संगीता राय ने उसे परामर्श दिया। जांच के बाद सर्जरी की सलाह दी गई।

दूरबीन से हुआ आपरेशन

प्रो. राय ने बताया कि यह समस्या आमतौर पर बच्चेदानी को सहारा देने वाली मांसपेशियों के कमजोर होने के कारण होती है। इस स्थिति में लैप्रोस्कोपिक पेक्टोपैक्सी एक कारगर उपाय है। इसमें बच्चेदानी के निचले हिस्से में जाली (मेश) लगाई जाती है, जिसे श्रोणि की एक हड्डी पर स्थित लिगामेंट से फिक्स किया जाता है। सर्जरी के दौरान दूरबीन विधि से पेशाब की थैली को नीचे किया गया और फिर मेश को स्थापित किया गया।

2 घंटे 6 डाक्टरों की टीम ने की सर्जरी

करीब दो घंटे चली इस जटिल प्रक्रिया के बाद महिला की बच्चेदानी सामान्य स्थिति में लौट आई। प्रो. राय ने कहा कि अब मरीज को समय-समय पर फॉलोअप के लिए बुलाया जाएगा। यह सर्जरी न सिर्फ सफल रही, बल्कि महिला भविष्य में गर्भधारण भी कर सकेगी, जिससे उसका परिवार बहुत खुश है। सर्जरी करने वाली टीम में प्रो. संगीता राय के साथ डॉ. आरबी सिंह (एनीस्थीसिया), असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कीर्ति, सीनियर रेजिडेंट डॉ. उत्कर्ष, डॉ. तान्या, जूनियर रेजिडेंट डॉ. अमन और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *