Now a jam has been created for water in Jhansi, jhansi news, jhansi police, jhansi dm, jhansi public, babina thana, cm up | झांसी में अब पानी के लिए जाम लगाया: खैलर में सड़कों पर उतरी जनता, बोली-नलों में सिर्फ हवा आ रही – Jhansi News


पानी की लिए खैलर की जनता ने जाम किया रोड

झांसी में आम जनता लगातार मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन स्थिति में बदलाव नहीं है।

.

अभी दो दिन मुन्नालाल पावर हाउस से जुड़े इलाके के लोगों ने बिजली के लिए जाम लगाया तो अब झांसी शहर से 17 किलोमीटर दूर खैलर में पानी के लिए क्षेत्र के लोग जाम लगाने सड़कों पर उतर आए। उनका कहना है कि घरों में नल लगे हैं, पर उनमें पानी नहीं आता, सिर्फ हवा निकल रही है। ऐसी भीषण गर्मी में वह प्यास से तड़प रहे हैं।

जाम लगाए महिलाओं को पुलिस ने सड़क से हटाकर दूसरी जगह बिठाया

जाम लगाए महिलाओं को पुलिस ने सड़क से हटाकर दूसरी जगह बिठाया

बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत खैलार में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने झांसी-ललितपुर लिंक रोड NH-26 पर चक्का जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर सड़क के बीचोबीच बैठकर अपना विरोध जताया। इस धरना प्रदर्शन के कारण दोनों ओर वाहनों की 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं और वाहन चालक सड़क पर ही फस गए। इस दौरान गर्मी में वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

साशन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं महिलाएं

साशन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं महिलाएं

जनता बोली सरकार की योजना फेल

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल योजना’ उनके गांव में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उनका कहना है कि नल कनेक्शन तो कई महीने पहले हो गए हैं, लेकिन वह सिर्फ देखने भर के हैं। उनमें बूंद भर भी पानी नहीं आ रहा है। लोग सुबह से ही बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं और इसी नाराजगी के चलते उन्होंने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सड़क जाम करने का फैसला किया।

सड़क पर उतरे बच्चे, बुजुर्ग और जवान

सड़क पर उतरे बच्चे, बुजुर्ग और जवान

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने महीनों से उनकी पीने के पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। हर बार सिर्फ झूठे आश्वासन और खानापूर्ति के लिए सर्वे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि नलों में पानी के स्थान पर सिर्फ हवा निकलती है। इस भीषण गर्मी में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।

जाम में फसे वाहन, बबीना थाना प्रभारी जनता को समझाने की कोशिश कर रहे

जाम में फसे वाहन, बबीना थाना प्रभारी जनता को समझाने की कोशिश कर रहे

पुलिस से भी नहीं माने प्रदर्शनकारी

सूचना मिलते ही बबीना थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया, भेल चौकी प्रभारी दिनेश गिरी, एसआई प्रदीप शर्मा और कांस्टेबल अमित तिवारी सहित पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोग मांगें पूरी होने तक जाम खोलने को तैयार नहीं थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद, थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया और ग्राम प्रधान प्रियंक राज गौतम ‘गोलू’ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

रस्सी बांधकर बंद किया रास्ता, PAC का ट्रक भी फस गया

रस्सी बांधकर बंद किया रास्ता, PAC का ट्रक भी फस गया

जनता बोली, वादा पूरा नहीं किया तो फिर कलेक्ट्रेट को घेरेंगे

काफी समझने के बाद प्रदर्शनिकरियों ने दो घंटे बाद जाम तो खोल दिया लेकिन चेतवनी भी दे दी। बोले हर बार भरोसा दिलाया गया लेकिन किसी ने अपना वादा पूरा नहीं किया। कहा कि इस बार अगर वादा पूरा नहीं हुआ तो फिर पूरा इलाका कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल और अनशन पर बैठेगा। इसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *