SP City launched a campaign against illegal taxis and buses | SP सिटी ने अवैध टैक्सी, बसों के खिलाफ चलाया अभियान: 28 टैक्सी, 2 बस और पूर्व सपा विधायक की वरना कार सीज – Bareilly News
पूर्व सपा विधायक सुल्तान वेग की कार सीज करते हुए एसपी सिटी और उनके साथ सीओ पंकज श्रीवास्तव , इन्स्पेक्टर धनंजय पांडेय
बरेली में SSP के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित टैक्सी और बसों के विरुद्ध मंगलवार से अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की गई। SP सिटी ने बारादरी थाने की पुलिस और CO थर्ड के साथ अभियान चलाकर 28 टैक्सी, 2 डग्गामार बस और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान
.

अवैध वाहनों की जाँच करते पुलिस अधिकारी
सेटेलाइट बस स्टैंड पर चला अभियान
SP सिटी मानुष पारीक देर शाम भारी पुलिस फोर्स के साथ सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंचे। इतनी ज्यादा फोर्स देखकर लोग सोचने लगे कि कहीं कोई घटना तो नहीं हो गई। SP सिटी ने बारादरी थाने की पूरी फोर्स से सेटेलाइट बस स्टैंड चौराहे को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अवैध रूप से संचालित टैक्सी और बस स्टैंड, ईको, डग्गामार बसों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू की। SP सिटी खुद एक-एक वाहन को चेक किया।

अवैध वाहनों की जाँच करते पुलिस अधिकारी
एक सप्ताह तक चलेगा अभियान
SP सिटी ने बताया कि एक सप्ताह तक ये अभियान चलेगा और इसी तरह अवैध रूप से चल रही टैक्सी, डग्गामार बसों को जब्त कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। लोग जहरखुरानी का शिकार होते हैं। इस तरह के अवैध टैक्सी चलाने वाले आए दिन लोगों को लूट लेते हैं। इसलिए ये अभियान बहुत ही जरूरी है। और ऐसे अभियान समय-समय पर चलते रहना चाहिए।

अवैध वाहनों की जाँच करते पुलिस अधिकारी
मिलेगी अवैध वसूली और जाम से निजात
SSP अनुराग आर्य ने बताया कि यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारु करने, अवैध वसूली को रोकने और आम जनता को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से चलाया गया है।

अवैध वाहनों की जाँच करते पुलिस अधिकारी
बरेली पुलिस की आम जनता से अपील
बरेली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अवैध टैक्सी, बस स्टैंड का उपयोग न करें। साथ ही, ऐसी गतिविधियों की सूचना भी पुलिस को दें। बरेली पुलिस का उद्देश्य शहर को जाममुक्त और सुरक्षित बनाना है। अवैध टैक्सी और बस स्टैंड के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।