Motivational speaker reached Auraiya from Shimla | शिमला से मोटिवेशनल स्पीकर पहुंचे औरैया: बोले- सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य और निरंतर प्रयास जरूरी – Auraiya News


औरैया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया। - Dainik Bhaskar

औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया।

दिबियापुर के वैदिक इंटर कॉलेज में “बड़ा सपना एवं लक्ष्य निर्धारण का महत्व और सफलता में निरंतरता की भूमिका” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।

शिमला से आए पब्लिक स्पीकिंग कोच और गंगट्वान इंटरनेशनल के संस्थापक बचन सिंह गंगट्वान ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन किया। विज्ञान शिक्षक मोहित सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार और प्रवक्ता अजय मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया।

औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया।

औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया।

औरैया में सेमिनार का आयोजन किया गया।

गंगट्वान ने छात्रों को बताया कि सपने आत्म-विकास की पहली सीढ़ी है। उन्होंने सपनों को साकार करने के लिए तीन आवश्यक तत्व बताए। ये हैं – स्पष्ट लक्ष्य, समयबद्ध योजना और निरंतर प्रयास।

प्रधानाचार्य ने किया धन्यवाद आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्होंने सेल्फ टॉक, स्वप्न दर्शन और योजनाबद्ध कार्य का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि सफलता रोजाना के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम होती है। सीमित संसाधन होने पर भी दृढ़ निश्चय से असंभव काम को संभव किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया। विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *