Minor raped in Shahjahanpur | शाहजहांपुर में नाबालिग से रेप: पिता के बहाने से ले गया था, किराए के मकान में वारदात, 3 दिन बाद पता चला – Shahjahanpur News
शाहजहांपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किराए के मकान में ले जाकर रेप किया।
शाहजहांपुर में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा के साथ एक युवक ने किराए के मकान में दुष्कर्म किया। पीड़िता सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उसके पिता पुताई का काम करते हैं।
आरोपी युवक पीड़िता के पड़ोस में एक रिश्तेदार के यहां आता-जाता था। इस कारण परिवार के सभी लोग उसे जानते थे। पीड़िता के मुताबिक, 18 मई को आरोपी युवक पीड़िता के घर के पास आया। उस वक्त छात्रा खाने का कुछ सामान लेने घर के बाहर निकली थी। उसने छात्रा से कहा कि उसके पिता ने बुलाया है।

पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच की।
किराए के मकान में ले गया इस बहाने वह उसे अपनी बाइक पर बिठाकर ककरा मोहल्ले स्थित एक किराए के मकान में ले गया। वहां उसने कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे बाद आरोपी पीड़िता को घर छोड़ने गया। उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके पिता को गोली मार देगा।
बड़ी बहन को दी जानकारी डर के कारण पीड़िता ने तीन दिन तक किसी को नहीं बताया। बुधवार को पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को घटना की जानकारी दी। फिर पिता को पता चला। पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ककरा स्थित किराए के मकान पर गई, लेकिन वहां बाहर से ताला लगा था। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।