The only women station Govindpuri will be inaugurated today, PM Modi, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | इकलौते महिला स्टेशन गोविंदपुरी का लोकार्पण आज: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शौर्य और राष्ट्र भक्ति की धुन पर समारोह; पीएम करेंगे वर्चुअली इनॉग्रेशन – Kanpur News


गोविंदपुरी स्टेशन का किया गया कायाकल्प।

उत्तर मध्य रेलवे का इकलौता पिंक(महिला) स्टेशन गोविंदपुरी आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस हो गया है। 25.5 करोड़ करोड़ रुपए की लागत से गोविंदपुरी स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा हो गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिंक स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करें

.

कानपुर दक्षिण के लिए तोहफा डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन दक्षिण शहर की जनता के लिए नायाब तोहफा होगी। दक्षिण की बड़ी संख्या में लोग यहीं से ट्रेनें पकड़ सफर का लुत्फ लेंगे।

12 मीटर चोड़ा फुटओवरब्रिज बनाया गया है।

12 मीटर चोड़ा फुटओवरब्रिज बनाया गया है।

22 मई को गोविंदपुरी स्टेशन पर होने वाले समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सेना के पराक्रम का बड़ा हाथ रहा है। इस वजह से शौर्य और राष्ट्र भक्ति की धुन पर समारोह की थीम होगी।

2024 में मोदी ने किया था शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी-2024 को गोविंदपुरी, अनवरगंज और पनकी धाम स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया था। अब वहीं काम पूरा होने पर लोकार्पण करेंगे। यह भी संयोग है।

25 कोच की ट्रेन भी रुक सकेगी यहां के प्लेटफार्म की लंबाई 25 कोचों के बराबर है ताकि लंबी ट्रेन भी प्लेटफार्म पर ही रुकेंगी। गोविंदपुरी स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज की लंबाई अभी एक नंबर से तीन नंबर प्लेटफार्म तक की है। बाकी कई लाइनें छूट जाती हैं। फजलगंज इंडस्ट्रियल से स्टेशन की कनेक्टिविटी हो तो इसके लिए इसकी लंबाई बढ़ेगी।

स्टेशन को पूरी तरह नए सिरे से विकसित किया गया है।

स्टेशन को पूरी तरह नए सिरे से विकसित किया गया है।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का लोड होगा कम गोविंदपुरी और सेंट्रल स्टेशन के बीच स्थित जीएमसी यार्ड पर रोड साइड स्टेशन बनाने की डीपीआर बन चुकी है। इस स्टेशन के बनने से सेंट्रल का लोड कम होगा। इसकी कनेक्टिविटी एक और परमपुरवा तो दूसरी ओर जूही खलवा पुल से होगी ताकि दोनों तरफ से लोग आकर यहां से ट्रेन पकड़ सकेंगे।

इन सुविधाओं से लैस किया गया स्टेशन 1. एक्जीक्यूटिव लाउंज 2. कैफेटेरिया 3. स्टेशन परिसर पर आधुनिक फसाड लाइटिंग 4. सर्कुलेटिंग एरिया 5. टिकट काउंटर 6. वेटिंग हॉल 7. डॉरमेट्री-रिटायरिंग रूम 8. फुट ओवरब्रिज 9. वाहन पार्किंग 10. स्टेशन कॉरिडोर 11. दिव्यांगजन सुविधाएं 12. आकर्षक चित्रकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *