Electricity system affected due to storm in Farrukhabad | फर्रुखाबाद में आंधी-पानी से बिजली व्यवस्था प्रभावित: शहर में 3 बजे सुबह बहाल हुई सप्लाई, 150 गांवों में अभी भी बिजली गुल – Farrukhabad News
फर्रुखाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आंधी-बारिश में बिजली व्यवस्था चरमराई।
फर्रुखाबाद में बुधवार की रात आई आंधी-पानी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली की लाइनें टूट गईं। शहरी क्षेत्र में सुबह 3 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोग परेशान हैं।
कंपिल-कायमगंज मार्ग पर तीन जगह पेड़ सड़क पर गिर गए। नवाबगंज क्षेत्र में भी पेड़ों के गिरने और बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। राजेपुर, अमृतपुर और मोहम्मदाबाद क्षेत्र में भी तूफान ने कहर बरपाया। कई स्थानों पर पेड़ बिजली की लाइनों पर गिर गए। विद्युत निगम के कर्मचारी तूफान थमते ही मरम्मत कार्य में जुट गए। शहर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी काम जारी है।
देखें 7 तस्वीरें…







जिले के लगभग 150 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। अमृतपुर-राजेपुर क्षेत्र में तूफान शुरू होते ही आपूर्ति रोक दी गई थी। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कंपिल कस्बा और आसपास के गांवों में बुधवार शाम से बिजली गुल है। नवाबगंज थाना क्षेत्र सहित अन्य ग्रामीण इलाकों की स्थिति भी ऐसी ही है। बिजली आपूर्ति बाधित होते ही शहर में अंधेरा छा गया था। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।