Lightning struck the banquet hall | बैंक्वेट हॉल पर गिरी बिजली: 5000 स्क्वायर फीट की टीनशेड 700 मीटर दूर खेत में गिरी, 5 लाख का नुकसान – Muzaffarnagar News


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ। - Dainik Bhaskar

बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ।

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार देर रात तेज आंधी और बारिश के दौरान मेरठ-करनाल हाईवे स्थित वैकेंट बैंक्वेट हॉल पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे हॉल की दीवारें और छत क्षतिग्रस्त हो गईं।

बैंक्विट हॉल की 5,000 स्क्वायर फीट की टिन शेड हवा में उड़कर 700 मीटर दूर खेत में जा गिरा। हॉल के संचालक इंद्रजीत ने बताया कि इस घटना से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ।

बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ।

बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ।

बैंक्वेट हॉल पर बिजली गिरने से धमाका हुआ।

प्रशासन से मांगी मदद घटना के समय हॉल में कोई कार्यक्रम नहीं था। इसलिए किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, वहां मौजूद कर्मचारी डर गए। संचालक और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *