Bike rider died after being hit by an unknown vehicle police started investigation | सहारनपुर में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच – Saharanpur News
सहारनपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ। खेड़ा अफगान गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में खानपुर गुर्जर निवासी मुबारिक पुत्र साजिद की मौके पर ही मौत हो गई।
मुबारिक सहारनपुर जा रहा था। खेड़ा अफगान गांव के पास सामने से आ रहे वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मुबारिक सड़क पर गिर गया।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर मुबारिक को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से मृतक के परिवार और गांव में शोक की लहर है।