A huge fire broke out in Utangan forest of Agra | आगरा के उटंगन बीहड में लगी भीषण आग: करीब एक एकड़ में फैली आग, उठ रही लपटें, आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी – Agra News
आगरा के बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा रामजस के उटगन के बीहड़ में शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी।जिससे बीहड से आग की तेज लपटे उठने लगी। आग की भीषण लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन -फानन में ग्रामीण धूल,मिट्टी
.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 7 बजे थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा रामजस में उटंगन नदी के बीहड से अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी।आग की लपटें तेजी के साथ उटंगन के बीहड़ से गांव की तरफ बढ़ती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। । सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने धूल मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस,वन विभाग व फायर ब्रिगेड को दी।सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से धूल मिट्टी व पानी डालकर करीब दो घंटी तक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी। पुलिस व वन विभाग की सूचना पर देर शाम को फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। और आग को बुझाने में जुटे रहे। वही इस मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी ने बताया ग्रामीणों ने उटंगन के बीहड में आग लगने की सूचना दी थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है।फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर आ गई है। और बीहड़ में लगी आग को बुझाने में जुटी हुई है।