Kashi residents will salute ‘Operation Sindoor’ with Tiranga Yatra in Varanasi | वाराणसी में तिरंगा यात्रा से ‘ऑपरेशन-सिंदूर’ को सैल्यूट करेंगे काशीवासी: काशी विद्यापीठ से सम्पूर्णानन्द विवि मैदान तक यात्रा, प्रशासन-कालेज समेत हजारों लोग होंगे शामिल – Varanasi News


पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह करने और दुनिया भर में भारतीय शौर्य का लोहा मनवाने वाले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आज काशी सलाम करेगी। राष्ट्र की वीरता, सेना के शौर्य और सरकार की निर्णायक नेतृत्व क्षमता को प्रतीक मानते हुए आभार जताएंगे। विधानसभ

.

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार शाम 4 बजे भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा काशी विद्यापीठ विवि गेट नंबर 2 से प्रारंभ होकर गेट नंबर 3 से निकलेगी तथा सरदार पटेल चौराहा, मलदहिया, लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पर जाकर संपन्न होगी। जहां पर आयोजक और मुख्य अतिथि जनता को संबोधित करेंगे।

भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि विशाल भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। 24 मई को सायं 4 बजे काशी विद्यापीठ विवि गेट नंबर 2 से यात्रा का आगाज होगा। गेट संखया 2 से आगाज के बाद गेट नंबर 3 से निकलेगी। यह विभिन्न भागों में होगी, जिसमें अलग-अलग परिधानों में लोग शामिल होंगे।

यात्रा में मिनी भारत की झांकी होगी तो सभी वर्गों का समायोजन दिखेगा। विशेषकर युवाओं, छात्रों, डॉक्टरों, शिक्षकों, किसानों, खिलाड़ियों, अधिवक्ताओं, प्रबुद्ध जनों एवं आम नागरिकों के अलावा महिलाओं की बड़ी भागीदारी होगी। इसमें अधिक संख्या में आने वाले लोग राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करेंगे। देश की 140 करोड़ जनता के लिए गौरवांवित होने का समय है।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि महानगर के सभी मंडलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी होगी। जिला एवं महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पार्षद, पूर्व पार्षद को जिम्मेदारी दी गई है।

इनके साथ जुटेगी भीड़

भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, मृदुला जायसवाल, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, राजेश राजभर,नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, डॉ. गीता शास्त्री, मधुकर चित्रांश, इंजीनियर अशोक यादव, एडवोकेट अशोक जाटव, अभिषेक मिश्रा, नरसिंह दास, चंद्रशेखर उपाध्याय, विनोद गुप्ता, अशोक पांडेय, नवीन कपूर, अशोक पटेल, राहुल सिंह, रवि शंकर सिंह,किशोर सेठ, डॉ. अनुपम गुप्ता, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, किशन कनौजिया, डॉ. हरि केसरी, मधुप सिंह, डॉ. रचना अग्रवाल, महेंद्र सिंह गौतम, रजत जायसवाल, योगेश सिंह पिंकू, अनुप जायसवाल, अभिनव पांडेय सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री को जिम्मेदारियां दी गई हैं।

डीएम सतेंद्र कुमार ने अधिकारियों से कार्यक्रम का अपडेट लिया और बेहतर इंतजाम के लिए निर्देशित किया।

डीएम सतेंद्र कुमार ने अधिकारियों से कार्यक्रम का अपडेट लिया और बेहतर इंतजाम के लिए निर्देशित किया।

डीएम ने दिए बेहतर इंतजाम के निर्देश

जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम को लेकर काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद विवि के मैदान में बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे रास्ते में साफ सफाई से लेकर सुरक्षा पुख्ता रखने की बात भी कही। डीएम ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों से रूट चार्ट, ट्रैफिक व्यवस्था, गाड़ियों की पार्किंग, वीवीआईपी लोगों को ठहराने की व्यवस्था, लोगों के प्रवेश तथा निकास द्वार व भीड़ के एकत्रीकरण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

जिलाधिकारी ने विद्यापीठ के मैदान की साफ़ सफाई कराने, मार्किंग और लाइनअप की गैदरिंग का पल-पल अपडेट देने की बात कही। साथ ही मैदान की साफ़ सफाई और वीवीआईपी को ठहराने के लिए निर्धारित कस्तूरबा भवन, राज्यपाल भवन और गांधी अध्ययन केन्द्र में व्यवस्थाओं के फाइनल टच का निर्देश दिया। सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, एडीएम एफ आर वंदिता श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह, एसडीएम सदर, डीआईओएस, बीएसए सहित अन्य अधिकारी सक्रिय नजर आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *