Varanasi News Case filed against protesting electricity workers in Varanasi | प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मियों पर वाराणसी में मुकदमा: विद्युत् संविदा मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय सहित 40 पर कार्रवाई की मांग, जेई ने दी एप्लिकेशन – Varanasi News



भिखारीपुर में जारी है बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन।

वाराणसी के भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर तीन दिन से धरना दे रहे विद्युत संविदा मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी पर FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर अवर अभियंता अमित कुमार सिंह की तहरीर पर पुनीत राय और 40 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुई

.

मना करने के बाद भी कर रहे प्रदर्शन अवर अभियंता अमित कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में बताया- विद्युत संविदा मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राय द्वारा कैंपस के मंदिर पर 40 अज्ञात लोगों के साथ नौकरी से निकाले जाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसपर मौके पर अधिकारी और पुलिस पहुंची और उन्हें वहां से कैंपस के बाहर जाने को कहा गया। साथ ही परिसर में धरना देने से मना किया गया। लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा।

कुछ देर बाद गेट पर शुरू कर दिया धरना अमित ने बताया- कुछ देर बाद समझाने पर पुनीत राय के साथ उठकर सभी गेट के पास स्थित विद्युत संविदा मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करने लगे। इसपर फिर उन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा समझाया गया और गेट के बाहर जाने को कहा गया पर वो नहीं माने। जिससे कर्मचारियों, अधिकारियों को कार्यालय आने-जाने में और कालोनीवासियों को बाहर आने जाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

दर्ज हुई FIR, हो रही जांच इस पर चितईपुर थाने पर अमित कुमार सिंह ने एक तहरीर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में दी है। इसपर चितईपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया – तहरीर मिली है जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 191(2 ) और 121 (2) में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *