Election of Jain temple committee postponed in Baghpat | बागपत में जैन मंदिर कमेटी का चुनाव टला: टिकरी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में कुछ लोगों के अमर्यादित व्यवहार से बैठक स्थगित – Baghpat News


आशीष| बागपत2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बागपत के श्री 1008 मल्लीनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर टीकरी में नई कार्यकारिणी के गठन का चुनाव स्थगित हो गया। मंदिर में आयोजित बैठक में कुछ लोगों के अमर्यादित व्यवहार के कारण यह निर्णय लिया गया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनन्दन जैन ने बताया कि पुरानी समिति का कार्यकाल पूरा होने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना था। बैठक के दौरान कुछ सदस्यों के बीच अनुचित व्यवहार के चलते समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से इसे स्थगित कर दिया। समिति के गठन पर अभी अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है।

बैठक में संजीव जैन, पवन जैन, संजय जैन, अतुल जैन, अंकित जैन और राकेश जैन सहित जैन समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। नई तिथि पर समाज के लोगों की दोबारा बैठक बुलाई जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *