Route of 5 trains going from Gorakhpur 4 trains not stop at Prayagraj Chheoki Chhapra-Surat | गोरखपुर से जाने वाली 5 ट्रेनों का रूट बदला: प्रयागराज छिवकी पर नहीं रुकेंगी 4 ट्रेनें, छपरा-सूरत स्पेशल 2 घंटे देरी से चलेगी – Gorakhpur News
गोरखपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में जिवनाथपुर स्टेशन और ब्लॉक हट पर तीसरी और चौथी रेल लाइन के कमीशनिंग कार्य के कारण रेल यात्रियों को सावधान रहना होगा। रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ स्पेशल 26 मई को मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी मार्ग से चलेगी। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 मई को इसी रूट से चलेगी। छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 27 मई को वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर मार्ग से चलेगी।
बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 28 मई को बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर मार्ग से चलेगी। ये चारों ट्रेनें प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसके अलावा छपरा-सूरत स्पेशल 28 मई को अपने निर्धारित समय सुबह 8:30 बजे की जगह 10:30 बजे चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक कर लें। इन बदलावों से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों की यात्रा योजना प्रभावित हो सकती है।