Young man dies under suspicious circumstances | युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: हरदोई में दुकान के बाहर पड़ा मिला शव, मुंह से निकल रहा था झाग – Hardoi News


फैजी खान | हरदोई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दुकान के बाहर अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे जहर खाने या पिलाए जाने की आशंका है। दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान खोलने आया तो युवक बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। नजदीक जाकर देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक युवक न तो कस्बे का निवासी है और न ही पहले कभी आसपास देखा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *